स्कूल की बसों का रंग पीला ही क्यों होता है? - D Tech Info -->

स्कूल की बसों का रंग पीला ही क्यों होता है?

 स्कूल की बसों का रंग पीला ही क्यों होता है?

आपने अक्सर देखा होगा की सभी स्कूल की गाड़ी जिसमे बच्चे जाते है वो पीले रंग का होता है.

आसानी से काफी दूर से भी  देखे जाने वाले रंगों में लाल रंग के बाद पीला रंग हीं है जिसे हम देख सकते हैं। 

रोड में चल रहे सभी गाड़ी या अन्य लोगो को बच्चे की गाड़ी यानि स्कूल की गाड़ी को आसानी में पहेचान में आने के लिए किसी एक रंग या कुछ अलग होना जरुरी होता है.

लेकिन लाल रंग को तो खतरे के सूचक के रुप में इस्तेमाल करते हैं इसलिए स्कूल के सभी बस का रंग पीला रखा जाता है। 

पीला रंग सड़क पर चल रहे वाहनों में आसानी से पहचाने जाने वाले रंगों में से एक होता है,

पीला रंग चेतावनी का रंग होता है और यह ड्राइवरों को विशेष सावधानी बरतने की संकेत देता है 


तो यह था जानकारी जिसमे आपने जाना की स्कूल की बसों का रंग पीला ही क्यों होता है?

इसे अच्छी लगने पर शेयर करना न भूले

----------

स्कूल की बसों का रंग पीला ही क्यों होता है, school ki gadi ka rang pila kyo hota hai

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट