Artificial Intelligence क्या है? इसके बारे में जानिए. - D Tech Info -->

Artificial Intelligence क्या है? इसके बारे में जानिए.

Artificial Intelligence क्या है? इसके बारे में जानिए.

Artificial Intelligence in Hindi

क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानते है? यदि नहीं तो आपको इसमें इससे जुड़े पूरी जानकारी मिलेगी.

आज दुनिया तकनीक के माध्यम से तेज़ी से बदल रही है.

विकास को ज्यादा गति देने और लोगों को बेहतर सुख-सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये दिन-प्रतिदिन प्रत्येक क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है.

जिस तरह से विकाश हो रहा है और हमारे जिन्दगी में सुख-सुबिधाये बढ़ रही है. वैसे हीं यह एक जरुरत का हिस्सा होते जा रहा है.

आज आप इसमें जानेंगे की Artificial Intelligence क्या है? AI का full form क्या है? Artificial Intelligence का इतिहाश, Artificial Intelligence का उदाहरण, आदि.

Artificial Intelligence Kya Hai, Meaning Of Artificial Intelligence Definition, Types Of Artificial Intelligence Examples in Hindi, dtechin
Artificial Intelligence Kya Hai, Meaning Of Artificial Intelligence Definition, Types Of Artificial Intelligence Examples in Hindi, dtechin


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?

Artificial Intelligence meaning In Hindi

Artificial intelligence, कम्प्यूटर विज्ञान की एक ऐसी शाखा है. जिससे मशीनों में सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता विकसित की जाती है.

मशीनों को Intelligent बनाया जाता है. ताकि वे इंसानों की तरह सोच-समझकर निर्णय ले सकें.

बिना इंसानी मदद के काम कर सकें. 

यह मशीनों का ‘दिमाग’ है जो पूरी तरह से कंप्यूटिंग सिस्टम पर आधारित हैं.

मानव मस्तिष्क की तरह सोचने समझने और किसी भी कार्य को खुद से निर्णय लेकर करने जैसा मशीनों को पूरी तरह Automatic बनाने के लिए Artificial Intelligence की जरूरत है.

Artificial Intelligence तकनिकी का लक्ष्य ऐसे उपकरणों का निर्माण करना है जो बुद्धिमानी और स्वतंत्र रूप से काम को कर सकें.

Artificial Intelligence तकनिकी से मशीनों को सोचने, समझने, सिखने, खुद से निर्णय लेने, किसी भी समस्या का हल करने लायक बनाया जाता है.


AI का full form क्या है?

AI का full form "Artificial Intelligence" है.


Artificial Intelligence का इतिहाश 

History Artificial Intelligence

Artificial Intelligence का जनक John McCarthy को कहा जाता है. 

इन्होने AI के बारे में सबसे पहले दुनिया को बताया.

इन्होने एक American Computer Scientist थे.

सबसे पहले इस technology के बारे में the Dartmouth Conference में सन 1956 में बताया था.


Artificial Intelligence का उदाहरण

artificial intelligence examples

आज बहुत से क्षेत्र में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाता है.

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का कई क्षेत्र है जैसे Machine Learning, Machine vision, Natural language processing, Pattern recognition, Robotics.

इसका इस्तेमाल auto-driving car, robotics machine, Alexa, websites, automobiles, gaming, social media, healthcare, education, business, finance, manufacturing, आदि जैसे अनेको क्षेत्र में होता है.


तो यह था जानकारी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से जुड़े. जिसमे आपने जाना की Artificial Intelligence क्या है? AI का full form क्या है? Artificial Intelligence का इतिहाश, Artificial Intelligence का उदाहरण, आदि.

अगर आपको इस जानकरी से हेल्प मिला हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.


artificial intelligence kya hai, artificial intelligence in Hindi, artificial intelligence course, artificial intelligence tutorial, artificial intelligence definition, artificial intelligence examples, types of artificial intelligence, artificial intelligence ppt, artificial intelligence - Wikipedia, what is the ai, the meaning of artificial intelligence, what is artificial intelligence, artificial intelligence meaning, what is artificial intelligence with examples.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट