अपने whatsapp के delete हुई Chat,Img,Video को वापस लाये. - D Tech Info -->

अपने whatsapp के delete हुई Chat,Img,Video को वापस लाये.


अपने whatsapp के delete हुई Chat, Img, Video को वापस लाये.

(Whatsapp Ke Delete Message Kaise Wapas Laye, Restore Whatsapp Data, Google Drive Whatsapp Backup)
हम सभी Whatsapp Users को कभी-ना-कभी अपने Whatsapp के Data गलती से Delete होने पर उसे पुनः Recover करने की समस्या झेलने पड़ सकते है. ऐसे में इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी हो जाता है.

हम सभी को कभी ना कभी किसी कारण या किसी मजबूरी की वजह से अपने मोबाइल में से Whatsapp एप्लीकेशन को Uninstall करना पड़ता है।

ऐसे में Whatsapp को Unistall करने से उसमे जितनी भी Chat, Messages, Photos और Videos होते है,  Whatsap के Delete हो चुके फाइल को दुबारा Install करने के बाद उस पुरानी चैट को वापस लेन के बारे में जानना बहुत जरुरी हो जाता है.

इस पोस्ट में आपको Deleted Whatsapp Chat Backup Restore करने के बारे में सभी सवालों जैसे How To Recover Deleted Whatsapp Messages या How To Restore Deleted Whatsapp Chats के बारे में पता चल जायेगा.
अब इसके बारे में आप निचे में विस्तार से जानेंगे.

अपने whatsapp के delete हुई डाटा को वापस लाये, Delete Whatsapp Wapas Kaise Laye, Restore Whatsapp Backup, Google Drive Backup Whatsapp Recover, dtechin
अपने whatsapp के delete हुई डाटा को वापस लाये, Delete Whatsapp Wapas Kaise Laye, Restore Whatsapp Backup, Google Drive Backup Whatsapp Recover, dtechin

Whatsapp से डिलीट Messages, Photos और Videos को वापस कैसे लाये ?

(Delete Whatsapp Wapas Kaise Laye, Whatsapp Chat Recover, Restore Whatsapp Backup)
अब Deleted Whatsapp Chat Backup Restore करने के बारे में  जानेंगे. जिनसे आपको अपना डिलीट किया हुआ Whatsapp Data Recover किया जा सके.

Delete हो चूका बैकअप उस Data से आता है जिसे हमने पहले से ही बैकअप अपने Icloud या Google Drive Backup में लिए रहते है.

यह डाटा अपने फ़ोन के फाइल मेनेजर में भी उपस्थित रहता है.

इसमें हम बैकअप लेने का दो तरीका बताने वाले है जिसमे से एक File Manager से और दूसरा Icloud या Google Drive Backup में लिया गया Backup से.

अब आगे आप जानेंगे की किस तरीके से आप इस सेटिंग को एक बार Whatsapp में सेट करने के बाद अपने सभी डिलीट हो चुके Whatsapp Messages, Photos और Videos को वापस रिकवर कर सकते है।

1st Method:-

(Restore Whatsapp Backup From Google Drive On Iphone, Restore Whatsapp Backup From Icloud To Android)
पहला तरीका में हमने आपको Icloud या Google Drive Backup से बैकअप लेने के बारे में बताया है.
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पहले से इंस्टॉल व्हाट्सएप्प को Uninstall कर्ण होंगे.
  • उसके बाद फिर से व्हाट्सएप्प को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करने होंगे.
  • व्हाट्सएप्प को इंस्टॉल करने के बाद उसको खोलने होंगे.
  • अब उसमे अपना नंबर, नाम वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के होंगे.
  • उसके बाद उसमे Restore के लिए  हमें पूछाजाता है. जिसे हमें  Restore पर क्लिक करने होंगे.
  • अब Restore के लिए Allow करने के बाद सभी Deleted Message वापस आना सुरु हो जायेंगे. यानि Whatsapp Data Restore होना सुरु हो जायेगा.
  • कुछ सेकंड या मिनट Weight करने के बाद आपका Delete हो चूका डाटा Restore हो जायेगा.

2st Method:-

(Recover Deleted Whatsapp Chat, Recover Deleted Whatsapp Message, Recover Deleted Whatsapp Photo)
दूसरा तरीका में हमने आपको अपने फ़ोन में उपस्थित File Manager से बैकअप लेने के बारे में बताया है.
  • इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में उपस्थित फाइल मैनेजर को ओपन करें।
  • फाइल मेनेजर ओपन करने के बाद Whatsapp फोल्डर में जाएं.
  • उसके बाद फिर Database पर क्लिक करें।
  • इस फोल्डर में वॉट्सऐप की सभी बैकअप फाइल रहती हैं।
  • अब Msgstore.Db.Crypt12 नाम की फाइल को Rename करे. और उसका नाम  Msgstore_Backup.Db.Crypt12 रख दें।
  • नई फाइल से रिप्लेस न हो इसके लिए Rename किया जाता है.
  • अब उसमे सबसे लेटेस्ट बैकअप Date के साथ जो YYYY-MM-DD.1.Db.Crypt12 फॉर्मेट में दिख रहा होगा. इस फाइल का नाम Msgstore.Db.Crypt12 रख दें।
  • अब गूगल ड्राइव को Open करके तीन वर्टीकल लाइन्स वाले आइकॉन पर क्लिक करके  अपने वॉट्सऐप बैकअप को डिलीट कर दें।
  • उसके बाद वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद फिर से इंस्टॉल करें।
  • अब उसमे अपना नंबर, नाम वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के होंगे.
  • उसके बाद उसमे Restore के लिए  हमें पूछाजाता है. जिसे हमें  Restore पर क्लिक करने होंगे.
  • यहां Msgstore.Db.Crypt12 फाइल को सिलेक्ट करने के बाद Restore पर टैप करें।
  • अब आपके डिलीट किये हुए Whatsapp Messages वापस मिल जायेंगे.

Note:- अगर आप  Whatsapp Backup Option को On नहीं किया है तो ऐसे में बैकअप नहीं हुआ रहता है. जिसके कारन Delete हो चुके Whatsapp Data को Restore करना संभव नहीं है.

अगर आप Whatsapp का बैकअप लेने के बरे में विस्तार से जानना चाहते है तो इसके लिए हमारे ये पोस्ट "Whatsapp का Backup कैसे लिया जाता है?" को जरुर पढ़े.

तो यह तह जानकरी Whatsapp Backup Restore करने के बारे में. जिससे इस जानकरी को फॉलो करके  Whatsapp Data Restore कर सकते है.

हमें उम्मीद है की आप  How To Recover Deleted Whatsapp Messages या How To Restore Deleted Whatsapp Chats के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे.

अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को किसी भी सोशल Media Site पर जरुर Share करे. इसे शेयर करने के लये निचे में दिख रहे सोशल मीडियल आइकॉन पर क्लिक करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट