Machine learning क्या है और कैसे काम करता है?
Machine learning kya hai, machine learning tutorial
शायद आपलोग Machine लर्निंग के बारे में सुने होंगे. परन्तु इसके बारे में नहीं जानते होंगे की Machine learning क्या होता है.
तो इसमें details में जानेंगे.
इसके लिए पूरी आर्टिकल को जरुर पढ़े.
आजकल टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में कई ऐसी खोज
हो चुकी है जो असंभव को संभव कर दे रही है.
ऐसे हीं एक खोज Machine learning भी
है जिसने हमारी जिंदगी में अहम भूमिका निभाई है.
इसमें आपको machine learning से
जुड़े सभी जनारियां मिलेगी. जिसमे आप जानेंगे की Machine Learning क्या
है? यह कैसे काम करता है? Machine learning के प्रकार,
Machine लर्निंग के लाभ. इत्यादी.
Machine Learning Kya Hai, Machine Learning Tutorial, Machine Learning Course, Types Of Machine Learning, Machine Learning Meaning, dtechin |
Machine Learning क्या है?
What is Machine Learning in Hindi, machine learning meaning
यह एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की ऐसी तकनीक है
जिसमें किसी कंप्यूटर प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया जाता है की वह प्रोग्राम
खुद से नई नई चीजों को सीख सकें.
इसमें machine अपने आप बहुत सी
चीज़ें सिख लेता है. और जरुरत के अनुसार output देता है. इस
तकनीक को मशीन लर्निंग कहा जाता है.
System को automatically अपने experience
से
ही learn और improve करने की ability योग्य बनाया
जाता है.
मशीन लर्निंग कैसे काम करता है?
Machine learning introduction
यह एक प्रकार का application होता
है जो सिस्टम को स्पष्ट रूप से बिना प्रोग्राम किए Automatically सीखने
और खुद में सुधार करने की क्षमता प्रदान करती है.
उस application में हमारे
द्वारा Searches और एक्टिविटी के अनुसार रिजल्ट प्राप्त होता
है.
जब Machine Learning जैसे application
के algorithm
में
कोई इनपुट जाता है तो बनाए गए मॉडल के अनुसार आउटपुट को प्रोवाइड करता है.
Machine learning हमारे द्वारा किसी application में
सर्च या इनपुट के अनुसार behaviour को पढ़ लेता है और उसी हिसाब से अपने experience
से
खुद को program कर लेता है.
इसके बाद उसी से जुड़े अनेको डाटा show कराता
है.
Example:- e-commerce websites, search engines, YouTube, ok
Google, Auto Driving Cars, आदि.
मशीन लर्निंग के प्रकार
Types of Machine Learning in Hindi
Machine learning को तिन भागो में बिभाजित किया गया है.
Supervised Machine Learning
Unsupervised Machine Learning
Reinforcement Machine Learning
Supervised machine Learning:- इसमें Program
का Output
निर्धारित
रहता है.
ये Machine Learning का सबसे Common
भाग
है.
इसमें सबसे पहले Algorithm का
एक मॉडल तैयार करके एक Dataset Create किया जाता है.
फिर इसी Dataset से मशीन Prediction
करता
है.
Unsupervised machine Learning:-इस Algorithm
का
इस्तेमाल बड़े Dataset से Hidden Data को निकालने में
होता है.
इस Algorithm में Dataset
पूरी
तरह से Labelled ना होने के कारन आउटपुट पूरी तरह से कन्फर्म
नहीं होता है.
इसमें मशीन खुद ही डाटा में से नए-नए Pattern
और Relationship
को
ढूड़ती और Dataset में बदलाव करती रहती है.
Reinforcement machine Learning:-आज की एडवांस
टेकनोलॉजी में Reinforcement machine learning का सबसे ज्यादा
यूज़ हो रहा है.
ये Self-Dependent Algorithm होते
है जो खुद बिल्कुल अलग तरह का Decision लेने में सक्षम होते है.
जैसे की Auto Driving Cars, इसका
Database बदलता रहता है.
ऐसे learning में जरुरत पड़ने
पर बनाए गए सॉफ्टवेयर को भी मॉडिफाई कर सकता है.
मशीन लर्निंग कैसे सीखें?
How to Learn Machine Learning in Hindi, machine learning
course
क्या आप कंप्यूटर के फ़ील्ड में अपना कैरियर
बनाना चाहते हैं?
क्या आप जानना चाहते है कि मशीन लर्निंग को
कैसे सीखा जा सकता है?
तो इसके लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर की basic
जानकरी
होना जरुरी है.
उसके बाद आप इसे ऑनलाइन सिख सकते है.
इसके सिखने के कई websites उपलब्ध
है. जहाँ से फ्री में सिख सकते है.
इसके लिए आप YouTube और Google
का
सहारा ले सकते है.
आप कोई Paid Course भी कर सकते हैं.
इसकी सुरुआत आप C Language से
कर सकते है. क्योंकि ये Other Language की तुलना में आसान होता है.
Google में Machine Learning Course के
लिए https://developers.google.com/machine-learning/crash-course पर
जाये.
मशीन लर्निंग का भविष्य और इसमें क्या scope है?
machine learning job scope, career in machine learning in
India
User को बेहतर Service दिन-प्रति दिन
मिलने का कारन यह है की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकाश.
कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में मशीन
लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अधित-से-अधित क्षेत्रो में काफी बढ़ोतरी देखने
को मिल रहा है.
आने वाले समय में इसपर काफी निर्भरता हासिल
होने वाली है.
ऐसे में आप जान सकते है की इसका स्कोप कितना
ज्यादा हो सकता है.
इसमें अच्छा salary मिलता है लेकिन
आप गूगल में "machine learning jobs salary in India" सर्च
करके सैलरी के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है.
मशीन लर्निंग का उपयोग
Machine learning algorithms
Machine learning का इस्तेमाल बड़े-बड़े कंपनियां करती है.
जिससे वे अपने बहुत बड़े User base को आसानी से समझ सके.
Google, apple, e-commerce वेबसाइट, आदि Machine
Learning algorithm का इस्तेमाल करती है.
अब आप machine learning के बारे में समझ
गए होंगे की Machine Learning क्या है? मशीन लर्निंग
कैसे काम करता है? मशीन लर्निंग के प्रकार, मशीन लर्निंग
कैसे सीखें? मशीन लर्निंग में Scope, मशीन लर्निंग का
भविष्य, मशीन लर्निंग का उपयोग, आदि.
अगर आपको इस जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया
इसे जरुर शेयर करे.
machine learning kya hai, machine learning tutorial, machine
learning course, machine learning with python, machine learning - javatpoint,
machine learning introduction, machine learning pdf, machine learning engineer,
machine learning Google, types of machine learning, machine learning
algorithms, what is machine learning, machine learning meaning.
मशीन लर्निंग के उपयोग बताइए, मशीन
क्या है, व्हाट इज मशीन लर्निंग, गूगल मशीन.