एम्बुलेंस पर AMBULANCE को उल्टा क्यों लिखा होता है? - D Tech Info -->

एम्बुलेंस पर AMBULANCE को उल्टा क्यों लिखा होता है?

एम्बुलेंस पर AMBULANCE को उल्टा क्यों लिखा होता है?

आपने अक्सर सभी एम्बुलेंस पर उलटा में AMBULANCE लिखा होता है 
लेकिन इसके पीछे यह लिखे होने का बहुत बड़ा कारन होता है.
उल्टा लिखा हुआ एंबुलेंस शब्द की मिरर इमेज के रूप में होती है,
यानि की जब भी उल्टा इस रूप में लिखा होता है की उसे मिरर में दिखने पर सीधा दीखता है.
ठीक उसी तरह एम्बुलेंस पर "AMBULANCE" को उल्टा लिखा होता है
लिखने का कारण यह हो सकता है कि जब आप एक एम्बुलेंस को आपके दिशा में देखते हैं, तो आप उलटी दिशा में पढ़ पाते हैं। इसका मतलब है कि 
ताकि जब एम्बुलेंस आपके पीछे से आती है, तो आपको अपने गाड़ी की मिरर में सीधा दीखता है और आसानी से "AMBULANCE" पढ़ने में सहायक होता है, 
जिससे गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को सीधा/ साफ/ तुरंत समझ सकते हैं कि एक एम्बुलेंस आ रही है और रास्ता देना चाहिए।

अब आप समझ चुके होंगे की एम्बुलेंस पर AMBULANCE को उल्टा क्यों लिखा होता है?
जानकारी अच्छी लगने पर इसे शेयर करे.
--------
एम्बुलेंस पर AMBULANCE को उल्टा क्यों लिखा होता है, Ambulance ulta kyo likha hota hai

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट