Gmail Account के Mobile Number कैसे Change/Update करे. - D Tech Info -->

Gmail Account के Mobile Number कैसे Change/Update करे.


Gmail Account के Mobile Number कैसे Change/Update करे.


(Gmail Phone Number Change, Gmail Set Recovery Phone Number)
आज के इस Post में हम बताने वाले है की किस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से ही Gmail Account का  Mobile Number Change/Update कर पाएंगे.

जब किसी Gmail Account में Add किया गया Phone Number खो जाता है. या फिर किसी कारणवश पुराना नंबर बदलकर उसमे नया नंबर Add करना होता है.

क्योकि Gmail Account में मोबाइल नंबर का लिंक होना बहुत जरुरी होता है. क्योकि इसके बहुत से फायेदे है. और अकाउंट Secure रहता है.

अब इसके सेटिंग के बारे में जानेंगे की किस तरह से यह Setting किया जाता है.

Gmail Mobile Number Change/Update Setting

(Change Phone Number On Email Account)
Gmail Account में Phone Number Change/Update करने के लिए Gmail अकाउंट के Personal Info Option में जाना होता है.
Gmail के Number कैसे change/update करे, Change Phone Number on Email Account, Gmail Phone Number Change, Gmail Set Recovery Phone Number, dtechin
Gmail के Number कैसे change/update करे, Change Phone Number on Email Account, Gmail Phone Number Change, Gmail Set Recovery Phone Number, dtechin

Personal Info वाले Option तक जाने के कई तरीके है.

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी Browser में "Myaccount.Google.Com" टाइप करके Open कर लेना है.

अब अगर Email Account Login नहीं है तो वहां पर Login का Option आएगा. जिसे  Login कर लेना है.

उसके बाद Personal Info वाले आप्शन में जाना है.

या,
Personal Info Option तक जाने का दूसरा तरीका यह है की इसके लिए आपको अपने मोबाइल में  Gmail Application का Icon पर Click करना है.

उसके बाद उपर के Corner पर क्लिक करके Manage Accounts दिखेगा. अगर Manage Accounts नहीं दिख रहा है तो उसी में  Setting Option पर Click करे.

उसके बाद उपर में क्लिक करने के बाद Manage Accounts दिख जायेगा. उसपर क्लिक करना है.

अब Gmail पर क्लिक करना है.

उसके बाद अब Google Account पर Click करना है.

अब Personal Info का Option दिखेगा. उस Option में जाना है.

अब Contact Info में Phone लिखा हुआ दिखेगा. उसपर क्लिक करना है.

Phone पर  क्लिक करने के बाद आपको फ़ोन के सामने वाले आप्शन Edit पर क्लिक करना है.

उसके बाद अब अपने Gmail का पासवर्ड माँगा जायेगा. उसमे Gmail का पासवर्ड डाले.

अब अपडेट में उस नया मोबाइल नंबर डालना है, जिसे आप Add करना चाहते है. और Next पर क्लिक करना है.

उसके बाद आपको Get Code पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके नई वाली मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड का Message आएगा.

अब उस Message में दिया गया कोड को डालकर Verify करना है.

अब अंत में वेरीफाई करते ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.



तो यह था जानकरी Gmail का  मोबाइल नंबर बदलने के बारे में. जिसमे आपने जाना की किस  प्रकार हम अपने किसी भी Gmail का नंबर Change कर सकते है.

हमें उम्मीद है की आपको इसके बारे जानकरी मिल चूका होगा. और आप अच्छे से सिख पाए होंगे. अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Sites पर जरुर Share करे.

इसे Share करने के लिए निचे में दिया गया Social Media Icon पर Click करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट