Recovery Email क्या है? Gmail में कैसे Add करे? - D Tech Info -->

Recovery Email क्या है? Gmail में कैसे Add करे?


Recovery Email क्या है? Gmail में कैसे Add करे?


(Recovery Email Id Gmail, Recovery Email Address Gmail, Recovery Email Address Optional Kya Hota Hai)
आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की Recovery Email क्या होता है? और किस तरह से अपने Gmail अकाउंट में Recovery Email Id Add कर सकेंगे.

गूगल अकाउंट में Recovery ईमेल का Add होना बहुत ही जरूरी होता है. और इसका जरुरत हमें कभी भी पड़ सकता है.

तो अब इसके बारे में जानते है की की तरह से किया जाता है.
Recovery Email क्या है? Gmail में Add करे?Gmail Me Recovery Email Kaise Add Kare, Add Recovery Email To Google Account, add recovery email, dtechin
Recovery Email क्या है? Gmail में Add करे?Gmail Me Recovery Email Kaise Add Kare, Add Recovery Email To Google Account, add recovery email, dtechin

Recovery Email क्या है?

(Recovery Email Meaning, Recovery Email Means, Recovery Email Address Optional Meaning)
Recovery Email उस Email को बोला जाता है जिस Email को किसी Email के साथ Recover करने के लिए Add किया जाता है.

जिससे Gmail पर किसी तरह की Problem आने पर इसी Recovery Email से Solve किया जाता है.

इससे गूगल अकाउंट सिक्योर रहता है और इसके बहुत से फायेदे है.

अगर आप कभी अपने गूगल अकाउंट के पासवर्ड भूल जाते है या अपना ईमेल एड्रेस भूल जाते है तो वैसे स्थिति में आप Recovery Email की सहायता से अपना पासवर्ड रिसेट या Email Recover कर सकते है.

Gmail में Recovery Email कैसे Add करे?

(Add Recovery Email To Google Account, Link Recovery Email)
अब Recovery Email Address Add करने के बारे में जानेंगे की किस तरह से Email में Add किया जाता है.

Recovery Email को अपने Gmail में Add करने के लिए निचे दिए गए सेटिंग को Step-By-Step फॉलो करे.

इसके लिए सबसे पहले किसी Browser में Myaccount.Google.Com को टाइप कर देना है.

या Browser में गूगल खोलना है और उसमे गूगल सर्च इंजन में "गूगल" लिख कर सर्च करना है. और राईट Corner पर गोलाकार Icon दिखेगा. उसपर क्लिक करना है.
Recovery Email क्या है? Gmail में Add करे?Gmail Me Recovery Email Kaise Add Kare, Add Recovery Email To Google Account, add recovery email, dtechin
Recovery Email क्या है? Gmail में Add करे?Gmail Me Recovery Email Kaise Add Kare, Add Recovery Email To Google Account, add recovery email, dtechin

उसके बाद अब अगर आपका Email Login नहीं है तो उसमे अपना Email Id और Password डालकर Open कर लेना है.

फिर आपके सामने उपर के Head Section में Personal Info Option दिखेगा. उस आप्शन पर क्लिक करना है.

अब Scroll करके निचे जाने पर Email दिखाई देगा. उसपर क्लिक करना है.

उसके बाद अब Recovery Email वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Recovery Email क्या है? Gmail में Add करे?Gmail Me Recovery Email Kaise Add Kare, Add Recovery Email To Google Account, add recovery email, dtechin
Recovery Email क्या है? Gmail में Add करे?Gmail Me Recovery Email Kaise Add Kare, Add Recovery Email To Google Account, add recovery email, dtechin

अब Add Recovery Email आप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने Gmail का Password डालना है.

उसके बाद Next पर क्लिक करने के बाद अब Recovery Email डालना है.

अब उसमे Recovery Email Add करके Done पर क्लिक कर देना है.

अब आपका Gmail में Recovery Email Add हो गया.



तो यह था जानकरी Gmail में Recovery Email Add करने के बारे में. जिसमे आपने जाना की किस प्रकार से अपने किसी भी Gmail में एक Recovery Email Add कर पाएंगे.

हमें आशा है की आपको इसके बारे जानकरी मिल चूका होगा. और आप अच्छे से सिख पाए होंगे. अगर यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे Social Sites पर जरुर Share करे.

Share करने के लिए निचे में दिया गया Social Media Icon पर Click करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट