Gmail Account से Mobile Number कैसे लिंक करे. आसान Method. - D Tech Info -->

Gmail Account से Mobile Number कैसे लिंक करे. आसान Method.


Gmail Account से Mobile Number कैसे लिंक करे. आसान Method.


(gmail me phone number kaise jode, gmail phone number, gmail set recovery phone number)
जब भी हम Email Id Create करते है तो उसमे Mobile नंबर को Add करना बहुत जरुरी होता है. क्योकि उससे हमें काफी फायेदे होते है. और अकाउंट सिक्योर रहते है.

Gmail अकाउंट बनाते समय अगर आप मोबाइल नंबर नहीं Add किये थे. या आपके Gmail से मोबाइल Number गलती से हट चूका है. और आप नहीं जानते है की किस तरह से मोबाइल नंबर Add किया जाता है.

तो इसके आगे हम बताने बाले है की किस तरह से आप बहुत ही आसानी से Gmail अकाउंट में मोबाइल नंबर को Add कर सकते है.

इसके लिए सबसे पहले हम जानेंगे की इसके क्या फायेदे है. उसके बाद इसके Setting के बारे में जानेंगे.

Gmail account से Mobile Number कैसे लिंक करे,gmail me phone number kaise jode, email id me phone number jode, add phone num to google gmail, dtechin
Gmail account से Mobile Number कैसे लिंक करे,gmail me phone number kaise jode, email id me phone number jode, add phone num to google gmail, dtechin

Gmail Account से Mobile Number लिंक करने के फायदे.

(add phone number to google gmail)
अपने Gmail Account में Mobile Number Add करने के कई फायेदे है. जैसे:-

मोबाइल नंबर Add करने के बाद जब अपने अकाउंट में किसी तरह की सेटिंग करते है तो इसके लिए मोबाइल पर एक verification Message जाता है. जिसको Verify करने के बाद ही कुछ भी सेटिंग कर सकते है.

ऐसे में Account की सुरक्षा के लिए बहुत अच्छा होता है.

अगर जब आप Gmail अकाउंट का Password भूल जाते है उसके बाद Password Reset करते है तो यह Mobile Number की सहायता से हो पाता है.

इसका सबसे बड़ा फायेदा ये है की आप अगर Gmail अकाउंट को पूर्ण Secure करने के लिए उसमें Two Step Verification को On करना चाहते है तो इसके लिए Mobile नंबर Add करना जरुरी होता है.

इसके बाद Gmail का अकाउंट किसी कारन वश Recover करने की situation create हो जाती है. या कोई और छोटे-मोटे सेटिंग के लिए Gmail अकाउंट में मोबाइल नंबर का होना जरुरी होता है.



Gmail Account से Mobile Number कैसे लिंक करे.

(phone number add in gmail, add recovery phone number to gmail account)
अब इसके सेटिंग के बारे में जानेंगे की किस तरह से Gmail Account में Mobile Number को Add किया जाता है.

>>इस सेटिंग को करने के लिए Gmail अकाउंट के Personal Info Option में जाना होता है.

>>इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी Browser में जाना है और वहां पर (Https://Myaccount.Google.Com) इसे टाइप करके Open कर लेना है.

उसके बाद Email Id को Login कर लेना है.

उसके बाद Personal Info वाले आप्शन में जाना है.

या, 
>>आप दुसरे तरीके से अपने Gmail अकाउंट के Personal Info Option में जा सकते है.

इसके लिए अपने मोबाइल की Setting में जाये. और निचे Scroll करे.

उसके बाद उसमे Account या Google Account या Users & Accounts में से कोई एक Option मिलेगा. यह आप्शन सभी मोबाइल में अलग-अलग नाम से रहता है.

उस आप्शन पर Click करने के बाद आपका Gmail Account दिखेगा. जिसपर क्लिक करना है.

अब Google Account वाले Option पर Click करना है.

उसके बाद आपके सामने कई आप्शन आ जायेगा जिसमे से आपको Personal Info वाले आप्शन में जाना है.

अब Contact Info में Email और उसके निचे Phone Option दिखेगा. आपको उस Phone पर क्लिक करना है.

अब Phone Option पर क्लिक करने के बाद Phone नंबर Add करने के लिए Add Now Option आएगा. जिसपर क्लिक करना है.

उसके बाद अपने Gmail का Password डालने का आप्शन आएगा. जिसमे अपना Password डालकर Next पर Click करना है.      

अब फिर से Add Now Option आएगा. जिसपर क्लिक करना है.

अब मोबाइल नंबर डालने का आप्शन आएगा. जिसमे अपना मोबाइल Number डालना है.

उसके बाद अब Next पर Click करना है.

फिर Get Code का Option आएगा. जिसपर Click करने के बाद आपके मोबाइल पर एक Verification Message आएगा. जिसको Put करके Verify पर Click करना है.

अब Verify होते ही आपका Mobile Number अपने Gmail अकाउंट में Add हो जायेगा.

तो यह था जानकरी Gmail Account में Mobile Number Add करने के बारे में. जिसमे आपने जाना की किस तरह से अपने gmail account से phone number को link किया जाता है और इसके फायेदा के बारे में.

हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी से कुछ सिखने को मिला होगा. और आप समझ गए होंगे की Gmail Account में Mobile Number कैसे Add करे. अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Sites पर जरुर Share करे.

इसे Share करने के लिए निचे में दिया गया Social Media Icon पर Click करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट