DMCA क्या है और कैसे इस्तेमाल करे? - D Tech Info -->

DMCA क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?

DMCA क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?

What Is DMCA Meaning, DMCA Law, DMCA Notice, DMCA Protected, DMCA Complaint

अगर आपके पास ब्लॉग/वेबसाइट हैं तो आपको DMCA की जानकारी होना बहुत जरूरी है. DMCA क्या है?

इसमें आप जानेंगे कि DMCA क्या है? बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि DMCA क्या होता है और कैसे इस को लागू किया जाए?  DMCA का फुल फॉर्म होता है? कैसे इसको इस्तेमाल करना चाहिए? कैसे इससे बचना चाहिए?

DMCA का इस्तेमाल सभी Blogger/ वेबसाइट Owner को करना चाहिए.

 

Dmca Kya Hai, Dmca Full Form, Dmca Meaning, Dmca Google, What Is Dmca, Dmca Law, Dmca Notice, Dmca Protected, Dmca Complaint, dtechin
Dmca Kya Hai, Dmca Full Form, Dmca Meaning, Dmca Google, What Is Dmca, Dmca Law, Dmca Notice, Dmca Protected, Dmca Complaint, dtechin

DMCA क्या है?

DMCA एक Copyright Act है. जो डिजिटल प्रोडक्ट को कॉपी करने या चुराने से रोकने के लिए बनाया गया है.

जो लोग किसी ब्लॉग या वेबसाइट की कंटेंट को कॉपी करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लेने में इससे मदद मिलता है.

अगर कंटेंट कॉपी कर रहे है तो आप इससे नहीं बच सकते है. इसलिए किसी का भी कंटेंट नहीं कॉपी करनी चाहिए.

आप उस Same टॉपिक पर अपने अनुसार Represent कर सकते है. लेकिन किसी का Same To Same नहीं कॉपी कर सकते है.

 

DMCA का Full Form क्या है?

DMCA का Full Form "Digital Millennium Copyright Act" है.

DMCA को अक्टूबर 1998 में बिल क्लिंटन राष्ट्रपति के द्वारा लागू किया गया था.

 

DMCA का फायेदा

इससे आपके द्वारा किये गए मेहनत का फायेदे कोई दूसरा ना ले सकता है.

अपने ब्लॉग पर लिखा गया कंटेंट कोई कॉपी करता है तो उसके प्रति एक्शन ले सकते है.

इससे नक़ल/चोरी रुकता है.

जब कंटेंट चोरी नहीं होगी तो सभी लोग कुछ अलग और बेहतर करने के प्रयास करेंगे.

इससे अपने ब्लॉग के कंटेंट को मॉनिटर कर सकते है.

Original कंटेंट की पहेचान आसानी से कर सकते है.

 

अगर कोई आपका डाटा कॉपी करे तो सबसे पहले क्या करे?

अगर कोई ब्यक्ति आपकी ब्लॉग/वेबसाइट से कंटेंट कॉपी कर रहा है. तो सबसे पहले यह देखे की आर्टिकल कितना कॉपी किया गया है.

क्योकि अगर उसने पूरा कंटेंट कॉपी नहीं किया है तो आप उसपर कोई कारवाई नहीं कर सकते हैं.

अगर थोड़ा-बहुत कॉपी कर रहा है तो आप उसे समझा सकते है.

उसे कॉपी करने से मना कर सकते है.

आर्टिकल कॉपी करने पर आप एक्शन ले सकते है.

 

डेटा कॉपी करने पर सिकायत कैसे करे?

अगर आपको पता चल जाये की किसी ने पूरी तरह से आपके कंटेंट को कॉपी किया है. तो आप गूगल से जरिये उनपर कारवाई कर सकते है.

लेकिन इससे पहले Google की Terms & Condition पढ़ लेनी है.

अगर आपका पूरा कंटेंट कॉपी किया हुआ है उसके बाद ही आप कारवाई  कर सकते हैं.

कारवाई करने के लिए अपना Details, वेबसाइट का Details उस Url के साथ देना होता है.

इसमें DMCA उल्लंघन करने वाले का भी Url लिखना होगा.

उसके बाद आपके साथ हुई DMCA उल्लंघन को सिद्द करने के लिए Details देने होगे.

 

अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर DMCA Protection कैसे लगाये?

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर DMCA Protection लगाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.

इसके लिए आपको DMCA  की Official वेबसाइट [https://www.dmca.com/]पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

वेबसाइट Open करने के बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ Details देने होंगे.

इसमें Paid और फ्री दोनों प्लान उपलब्ध है.

Paid में कुछ ज्यादा Features मिलते है. लेकिन आप इसका फ्री Version भी Use कर सकते है.

Registration करते समय इसमें Websites Name, Email Id इत्यादी भरने होंगे.

इसमें पूछे जाने वाले सभी जकारियां को सही-सही भरना है.

रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपके Email पर Username और Password भेज दिया जाता है.

अब DMCA Batch Icon Choose करना है.

उसके बाद DMCA प्रोटेक्शन कोड मिलेगा. उसे कॉपी करना है.

उस कोड को आप अपने ब्लॉग में Past कर सकते है.

 

ब्लॉग/वेबसाइट में DMCA कोड कैसे Add करे?

Blogger में कोड को Past करने के लिए उसके Layout में Add A Gadget पर क्लिक करके Past करना है.

Wordpress में Wordpress Admin > Customize Theme > Widgets > Add A Widget > Text में Past करना है.

 

DMCA Takedown क्या है?

पूरी आर्टिकल कापू होने पर Complain के माध्यम से उसके वेबसाइट से Remove करबाना DMCA Takedown कहलाता है.

 

तो यह था जानकारी DMCA के बारे में जिसमे आपने जाना की DMCA क्या है? DMCA का Full Form क्या है? DMCA का फायेदा, अगर कोई आपका डाटा कॉपी करे तो सबसे पहले क्या करे? डेटा कॉपी करने पर सिकायत कैसे करे? अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर DMCA Protection कैसे लगाये? DMCA Takedown क्या है?

अगर आपको इस जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

 

DMCA Kya Hai, DMCA Twitch, DMCA Full Form, DMCA Takedown, Text Of DMCA, DMCA Meaning, DMCA Google, DMCA Provisions, DMCA Bill, What Is Protected By DMCA, What Is DMCA, DMCA Law, DMCA Notice, DMCA Protected, DMCA Complaint.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट