Software/App का Version क्या होता है? इसके बारे में जाने.
इस पोस्ट में हम Software या Application के Version के बारे में जानेंगे की Version क्या होता है? Version Types, Operating System Version, Software/ Application Version इत्यादी.अब इसके बारे में आगे जानते है.
Software/App का Version क्या होता है? Version Meaning, Version Types, Operating System Version , Software Version, Application Version, dtechin |
Version क्या होता है?
(What Is Version In Hindi, Version Meaning)Version को हिंदी में संस्करण बोला जाता हैं. जब हम शुरू में कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तब उसकी किसी एक नाम से लांच किया जाता है.
समय के साथ जब उस प्रोडक्ट में कोई नयी चीज या नया फीचर जोड़ते हैं या उस प्रोडक्ट की खामियों को दूर करके अच्छा बनाते है. तब हम उसी प्रोडक्ट को नए फीचर के साथ लांच कर देते हैं. इसे Update करना कहा जाता है.
यानी प्रोडक्ट वही रहता है. सिर्फ कुछ नए फीचर ऐड कर दिए जाते हैं और जो प्रॉब्लम हैं उनको ठीक किया जाता है. जिसे Version कहा जाता है.
Version Types
किसी भी app को जितने बार Update करते है उसे Version कहा जाता है. लेकिन Version तीन तरह की होती है.पहला Beta version होता है. दूसरा Update Version होता है. और तीसरा New Version होता है.
बहुत ऐसे apps होते है. जिसका सबसे पहले बीटा version भी launch किया जाता है. इस लिए पहले जानेंगे की Beta version क्या होता है.
Beta version:- कुछ apps के developer अपने apps में जब भी कोई नई फीचर add करता है. तो सबसे पहले उसे टेस्टिंग के लिए Beta version में launch करता है.
उसके कुछ दिनों बाद पूर्ण रूप से aap से संतुस्ट होने के बाद final version launch किया जाता है.
Updated Version:- Update Version उसे कहा जाता है. जिसमे Aap हमेशा वही रहता है, उसमे Developer द्वारा सिर्फ बग फिक्स करके या नए फीचर Add करके Update किया जाता है.
New Version:- जब कोई सॉफ्टवेर कुछ नए Features के साथ किसी और नाम से Launch होता है. उसे उसी सॉफ्टवेर का New Version वोला जाता है.
जैसे:-
Operating System Version
Smartphone या Computer Desktop, सभी Electronic Devices में Operating System का इस्तेमाल हुआ है.उन सभी में Software Update या Application Update भी होते रहता है कई बार अपडेट Version आने के बाद इसका अगला न्यू Version भी आ जाता है. न्यू Version एक अलग नाम से आते रहता है.
उदाहरण के रूप में Windows Operating System की बात करे तो इसका New Version कुछ इस प्रकार है. जैसे Windows 7, Windows 8, Windows 10 Etc.
इसी तरह मोबाइल में एंड्राइड Os की बात करे तो इसका न्यू Version कुछ इस प्रकार है. जैसे Android 5.0 Lollipop, Android 6.0 Marshmallow, Android 7.0 Nougat, Android 8.0 Oreo, Android 9 Pie, Android 10, Android 11 Etc.
Software/ Application Version
कंप्यूटर Software और मोबाइल Application में जो भी Apps का इस्तेमाल करते है. उसमे Apps वही रहता है सिर्फ Update आते रहता है. यानि इसका Update Version आता है.तो यह था Software या Application के Version से जुड़े जानकारी.
हमें उम्मीद है की आपको Version के बारे में दिया गया यह जानकारी समझ चुके होंगे. अगर यह जानकारी अच्छी लगी होगी हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Media पर जरुर Share करे.