Gmail Id का Password कैसे Change करे? - D Tech Info -->

Gmail Id का Password कैसे Change करे?

 

Gmail Id का Password कैसे Change करे?

(Change Gmail Password On Android, Change Gmail Password On Android, How To Change Google Password)

अपने Gmail के Password Change करने के बारे में अगर आप ये सोच रहे हो की Password बदलना क्यों चाहिए. तो इसके कई कारण है.


आप कहीं पर Gmail का इस्तेमाल यानि Sign In किये है. आपके कोई जानने वाले मोबाइल में छेड़-छाड़  किया है. किसी पर सक है या  कोई और कारन से Password बदलना जरुरी हो जाता है.


इसलिए कुछ दिनों पर या जब भी सक हो तो अपना पासवर्ड जरुर बदलते रहना चाहिए.


जिससे की आपका Gmail Id को Hack करना काफी मुश्किल हो जायेगा. और उसके गलत इस्तेमाल होने से बचा जा सकेगा.


हमें अपने Gmail Account को Safe और Secure रखने के लिए थोड़ा सचेत रहना चाहिए और समय-समय पर Gmail Password Change करते रहना चाहिए.


किसी Device में कहीं पर अगर आप कभी गलती से Sign In करने के बाद उसे बंद करना भी भूल जाते है. ऐसे में भी Password Change करने के बाद कोई डर नहीं रहता है.


ध्यान रहे की Gmail Password Change करने के बाद आपका Gmail Account उन सभी जगह से अपने आप Sign Out हो जाता है. जहाँ पर आप Sign In कर चुके होंगे.


यही नहीं वल्कि Gmail Password बदलने से  Gmail के आलावा  Youtube, Google Adsense, Blogger, Google Drive का भी Password Change हो जायगा.


अगर आप भी अपना Gmail Password Change करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में आप आसानी से जान पाएंगे की कैसे Gmail Password Change किया जाता है.

तो अब निचे में इसके बारे में जानेंगे.

 

Gmail का Password कैसे Change करे? Gmail Password Change, Email Password Change,Gmail Password Change In Mobile, Email Id Ka Password change,  dtechin
Gmail का Password कैसे Change करे? Gmail Password Change, Email Password Change,Gmail Password Change In Mobile, Email Id Ka Password change,  dtechin

Gmail Password Change कैसे करे?

(Gmail Password Change, Email Id Password Change, Email Password Change)

Gmail Password Change करने के लिए नीचे दिए गये Steps को Follow करें.


इसे आप अपने मोबाइल के Gmail Application से ही Change कर सकते है. इसमें आपका Gmail Already पहले से ही Sign In रहता है.


इसको Change करने के लिए गूगल Account में जाना होता है.

इसके लिए सबसे पहले अपने Phone में Gmail Application को Open करना है.


उसके बाद टॉप Left Corner पर तीन Line पर क्लिक करके Open कर लेना है.


फिर कोई आप्शन मिलेगा और निचे में सेटिंग Option मिलेगा. सेटिंग Option में जाना है.


अब Right टॉप Corner पर तीन डॉट पर क्लिक करना है.


उसके बाद Manage Accounts Option में जाना है.


फिर आपका Gmail Account दिखेगा. उसपर क्लिक करना है.


अब Google Account का Option मिलेगा. उसपर जाना है.


उसके बाद अब Home, Personal Info Etc. इसी तरह Left से Right की तरफ पेज स्लाइड करने पर कई आप्शन मिलेगा.


उसमे से आपको Security Option में जाना है.


अब उसमे Password Option लिखा मिलेगा. उसपर क्लिक करना है.


अब उस Gmail Account का Password माँगा जायेगा. उसे Fill करना है.


उसके बाद  Change Password पर क्लिक करना है.


इस तरह से अब आपका Gmail का Password Change हो जायेगा.

 


तो यह था जानकरी अपने Gmail में Password Change करने के बारे में.


हमें उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चूका होगा की किस तरह से Gmail का Password बदला जाता है. अगर हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी अच्छा लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को किसी Social Media पर Share करना न भूले.


इस पोस्ट को शेयर करने के लिए निचे में दिए गए सोशल Media Icon पर Click करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट