Whatsapp पर Schedule मैसेज Send करने का Best तरीका जाने. - D Tech Info -->

Whatsapp पर Schedule मैसेज Send करने का Best तरीका जाने.


Whatsapp पर Schedule मैसेज Sendकरनेका Best तरीका जाने.

(Schedule Message on Whatsapp, Whatsapp Message Schedule, Auto Send Whatsapp Message)
आजके इस पोस्ट में हम बताने वाले है की किस तरह से आप Whatsapp की Message को Schedule कर सकते है.
Schedule का मतलब यह होता है की सेट किया गया Message Automatic उस समय पर सेंड हो जायेगा इस समय सेंड होने के लिए सेट किया गया है.

जब किसी को Wish करना है और उस समय पर हमे Whatsapp का Message सेंड करने का टाइम नहीं है या याद नहीं रह सकता है. ऐसे स्थिति में अपने Whatsapp की उस Message को Schedule कर सकते है. उसके बाद सेट किया गया समय पर Automatic सेंड हो जायेगा.

अगर आप Daily सुवह के समय किसी को Whatsapp Message के माध्यम से गुड मोर्निंग बोलना चाहते है तो ऐसे में भी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है.

यह एक ऐसी Trick है जिसकी मदद से व्हाट्सऐप्प पर किसी को मैसेज भेजने के लिए हम पहले से टाइम सेट करके किसी भी मैसेज को रख पाएंगे और वह उस समय पर Whatsapp की वह Message Automatic Send हो जायेगा.

Google Play Store पर ऐसी बहुत Application है जिनकी मदद से Whatsapp पर किसी Message को एक निश्चित तारीख और समय पर Schedule किया जाता है.

इस काम को करने के लिए बस आपको Whatsapp पर शेड्यूल करना होगा.

तो आगे अब जानेंगे की किस तरह से और कैसे ये सब किया जाता है.

Whatsapp Message Schedule कैसे करे? Auto Send Whatsapp Message, Automated Whatsapp Message, Schedule Whatsapp Message, Schedule Message, dtechin
Whatsapp Message Schedule कैसे करे? Auto Send Whatsapp Message, Automated Whatsapp Message, Schedule Whatsapp Message, Schedule Message, dtechin

Whatsapp Message Schedule कैसे करे?

(Auto Send Whatsapp Message, Automated Whatsapp Message)
यह एक बहुत ही मजेदार फीचर है जिसके बारे में हम सभी Whatsapp यूजर को जानना जरुरी है. आपको बता दे की यह फीचर Whatsapp में नहीं है. वल्कि इस फीचर के लिए एक थर्ड पार्टी Whatsapp Message Scheduler App की जरुरत होती है.

यह तय किए गए वक्त पर मैसेज भेजने का यह आसान तरीका है और इसकी मदद से काफी वक्त बचाया जा सकता है.

वैसे तो बहुत से Aaps Play Store पर उपलब्ध है जिसकी द्वारा इस Feature का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की Whatsapp Scheduler, Do It Later, Skedit इत्यादी.

इसमें हम Skedit App की मदद से Whatsapp की Message को Schedule करने के बारे में जानेंगे. यह फ्री है जिसे आप Play Store से Download कर सकते है.

Whatsapp Message Scheduler के इन App में आप कुछ Feature को Free में Use कर सकते है परन्तु Advanced Features जैसे की Photos, Videos का Schedule करने के लिए Premium Version लेना होता है.

जिस Whatsapp Message Schedule करने के Method के बारे में बताने वाले है. यह तरीका सिर्फ एंड्राइड यूजर के लिए है.

अब इसके सेटिंग के बारे में जानेंगे की किस तरह से यह किया जाता है.
  • इसके लिए सबसे पहले आपको Playstore से Skedit App को Download करना है.
  • Install होने के बाद इस App को अपने मोबाइल में Open करना है.
  • अब आपके सामने नया Page ओपन होगा. यहाँ पर आपको अपना Account Create करना पड़ेगा.
  • अगर आप Facebook से Sign इन करना चाहते है तो Sign In With Facebook पर क्लिक करना होगा.
  • अगर नहीं तो इसके लिए आपको Create Account पर Click करना होगा.
  • अब अकाउंट Create करते समय इसमें अपना नाम और ईमेल Id देना होगा. उसके बाद Password Create करना है.
  • ये सब Fillकरने बाद आपको Create Account पर Click करना है.
  • अब आपके सामने एक Page Open होगा. यहाँ आपको अपनी Email Id देनी है और Send Verification Code पर Click करना है.   
  • इसके बाद Verify करने के लिए उस Email Id पर एक Email जायेगा. जिसमे एक Code दिया जायेगा इस Code को आपको Copy करना है.
  • अब उस Verification Code इस Apps में Paste करना है और Verify Email पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद कुछ Option आयेंगे इसमें से Whatsapp पर Click करके Done Button पर Click करना है.
  • फिर कई Option मिलते है जिसमे से Whatsapp पर Click करना है.
  • उसके बाद Skedit App को Open करने की Permission मांगी जाएगी. इसके लिए आपको Enable Accessibility पर Click करना है.
  • फिर कुछ Option दिखेगा, इसमें से More Downloaded Services पर Click करना है.
  • उसके बाद Skedit App पर Click करके Accessbility को On करना है.
  • अब जिसको Message करना चाहते है उसे Add Whatsapp Recipient पर Click करके Select करना है.
  • उसके बद निचे Message की जगह पर आपको जो Message देना है. हाँ पर Photo, Video और File को भी Select करने का Option मौजूद रहता है.
  • जिस समय आप Message को सेंड करना चाहते है उसे सेट करने के लिए Schedule Time Select करना है. और Right Icone पर Click करना है.
  • अब Permission मांगी जाएगी. जिसमे Change Screen Lock को Off करना है. यानि Mobile Lock को बंद करना है.
  • फिर Permission माँगा जायेगा. जिसमे Change Battery Optimization को Inactive करना है.

तो यह था जानकारी Whatsapp Message Scheduler के बारे में. जिससे आप किसी के लिए मैसेज को Auto Send Whatsapp Message के Mode में सेट करके रख सकते है.

इस पोस्ट में आपने जाना की किस तरह से Whatsapp Message को Schedule किया जाता है.

हमें उम्मीद है की आपको How To Schedule Message On Whatsapp के बारे में हमारे द्वारा दिया गया इस जानकरी से आपको जरुर लाभ मिला होगा. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Sites पर जरुर Share करे.

Share करने के लिए इसके निचे दिखिया दे रहा सोशल मीडिया आइकॉन पर Click करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट