Network Hub क्या है, इसके प्रकार और कैसे काम करता है? - D Tech Info -->

Network Hub क्या है, इसके प्रकार और कैसे काम करता है?


Network Hub क्या है, इसके प्रकार और कैसे काम करता है?

(network-Hub-kya-hai-hindi, what is Hub in networking)
अगर आप नेटवर्क हब के बारे में कुछ भी नहीं जानते है. तो कोई बात नहीं है. इस पोस्ट में आपको नेटवर्क हब से जुड़े सभी जानकारियाँ दी जाएगी. जिससे आप अच्छे से जान पाएंगे.

यह एक multiple device से जुड़े जानकारी है. जिसकी आवश्यकता किसी भी तरह की multiple Network Device  को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है.

Network को आपस में जोड़ने के लिए Hub एक ऐसा डिवाइस है जो कई Devices  को आपस में कनेक्ट करने का काम करता है.

Network Hub से जुड़े इसमें जानेंगे की "नेटवर्क हब क्या है? हब कैसे काम करता है? हब के प्रकार के बारे में,  Network Hub के Features, Hub के Advantages क्या होते हैं? Hub के Disadvantages क्या होते हैं?" इत्यादी.

जैसा की नेटवर्क नाम से ही पता चलता है की यह कंप्यूटर या किसी भी device को जोड़ने का काम में आने वाला device है. 

अब इन सभी के बारे में आगे एक-एक करके बिस्तार से आप जान पायेगे.
Network Hub क्या है, hub kya hai, hub meaning, hub in networking, hub in computer network, hub network, hub device, hub definition, dtechin
 hub kya hai, hub meaning, hub in networking, hub in computer network, hub network, hub device, hub definition, dtechin

नेटवर्क हब क्या है?

(What is Network Hub in Hindi, Hub definition, Hub in computer network)
Network Hub एक device होता है. जिसके द्वारा से multiple computers or other network devices को आपस में connects कर सकते है.  जिसके बाद आपस में resources को share कर सके और डाटा को transfer कर सके. 

यह signal को amplify और regenerate भी करता है इसमें बहुत सारे  ports होते हैं इसलिए इसको multi port repeater भी कहा जाता हैं. 

Hub की port एक repeater की तरह कार्य करता है और signal को amplify करके दूर तक भेजने की कोशिश करता है.

Hub एक बहुत ही basic networking device होती है. जिससे multiple computers को दुसरे networking devices के साथ connect किया जाता है. 

Hub एक ऐसे devices होते हैं जिसका इस्तमाल LAN connectivity के लिए होता है.

हब कैसे काम करता है?

(How to Work Hub, Hub meaning in hindi, Hub in networking)
कोई Host जब Frame Send करता है तो Hub Frames को सभी Ports में Forward करता है. फिर फ्रेम Uni Cast , Multicast या Broadcast  जो फ्रेम को सभी Ports में Forward कर देता है. 

उसके बाद वही स्वीकार करता है फ्रेम को. जिसका Mac Address फ्रेम के डेस्टिनेशन Mac Address Field के समान हो. बाकी के Host इसे Receive करने के बाद Discard कर देता है.

हब, डेटा को केवल एक पोर्ट में आता है और हब के अन्य सभी पोर्ट्स को भेजता है. 

Hub कई सिस्टम से Star Topology Diagram में जुड़ा रहता है तथा जब एक सिस्टम दूसरे सिस्टम से Communicate करता है तो वह पहले Send करने वाले सिस्टम से Packet Hub के पास जाता है.

फिर Hub सभी सिस्टम को वह पैकेट भेजता है और जिस सिस्टम का IP Address Match होता है. वह उस Packet को Accept कर लेता है और बाकि के सिस्टम उन पैकेट्स को छोड़ देते है.

हब के प्रकार 

(Types of Hub in Hindi, Hub Type, Hub network)
Hubs की types को मुख्य तीन categories में बांटा गया है. 
जैसे:- Passive Hubs, active Hubs और intelligent Hubs

Active Hub:- Active Hub, Signal को Regenerate और Signal को Increase भी करते है. Acative Hubs को काम करने के लिए Electricity की जरूरत होती है.

Passive Hub:-  Passive Hub किसी Signal को Regenerate नहीं करता है और ना ही Amplify करता है. जिस स्थिति में Signal रहता है उसी स्थिति में आगे भेज देता है. इसका इस्तेमाल Repeater के रूप में भी किया जाता है.

Intelligence Hub:- यह हब, administrator को नेटवर्क traffic monitor करने में सहायता करता है और इसके सभी port को individually configure कर सकते हैं. manageable Hub के नाम से भी इसे जाना जाता है.

Hub के Features

(Hub Features,Hub device, Features of Hub) 
  • अधिकतम एक USB Hub में 127 और नेटवर्क हब में 32 multiple computers or other network devices जोड़ सकते है?  
  • Hub, Multiple Device को आपस में कनेक्ट करने के काम आता है. जिससे आपस में डाटा का ट्रान्सफर किया जा सके.
  • हब Signal को Amplify और Regenerate भी करता है. Hub में अनेको Ports होने के कारन इसे Multiple Port Repeater भी कहा जाता है.
  • Hub का उपयोग छोटे Home Networks create करने और networks को monitor करने के लिए होता है.
  • Hub Half Duplex Mode में ऑपरेट होते है.
  • हब का इस्तेमाल Organizations और Computer Labs में connectivity करने के लिए इस्तमाल होता है.
  • Hub की पोर्ट साइज़ की बात की जाये तो यह 4 से 24 Port Sizes में उपलब्ध होते है.

Hub के Advantages क्या होते हैं?

(Advantages of Hub)
  • Hub के कुछ Advantages होते है जिसके बारे में निचे दिया गया है. 
  • हब नेटवर्क के साइज़ को बढ़ाने में सहायता करता है.
  • हब easy way में network के पुरे distance में extend हो सकता है.
  • हब कई प्रकार के Network media को सपोर्ट करता है.
  • हब सस्ते होने के कारन इसे सभी इस्तेमाल कर सकता है.
  • हब के इस्तेमाल करने से नेटवर्क के परफॉरमेंस में कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Hub के Disadvantages क्या होते हैं?

(Disadvantages of Hub)
  • Hub के कुछ disadvantages भी है जिसके बारे में निचे दिया गया है.
  • हब Network Traffic को फ़िल्टर नहीं कर पाता है.
  • हब नेटवर्क के best path का Selection नहीं कर पाता है.
  • यह Network को Segment में Divide नहीं कर पाता है.
  • network traffic को कम करने के लिए इसमें कोई mechanism नहीं होता है.
  • इसमें नेटवर्क ट्रैफिक को Reduce नहीं कर सकता है.
  • यह Full Duplex Mode में operate नहीं हो पाता हैं.
  • हब ethernet जैसे दुसरे network architectures के साथ connect नहीं हो सकता है.
  • information को filter करने के लिए इसका इस्तमाल नहीं किया जा सकता है.
  • इसमें बिभिन्न प्रकार के Network Architecture को connect नहीं कर सकता है.
तो यह था Hub in networking से जुड़े जानकरी.
__  __ __ __ __ __ __

आज के इस आर्टिकल में हब के बारे में आपने जाना की " नेटवर्क हब क्या है? हब कैसे काम करता है? हब के प्रकार के बारे में,  Network Hub के Features, Hub के Advantages क्या होते हैं? Hub के Disadvantages क्या होते हैं?" इत्यादी.

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी.  आपको यह लेख नेटवर्क हब क्या है (What is Network Hub in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. अगर इस जानकारी से कुछ सिखने को मिला है तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट