IOS क्या है? इसके बारे मेंजाने.
(IOS kya hai, What is IOS meaning,
Learn more about IOS)
आज इस पोस्ट में हम आपको IOS के
बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले है. अगर आप ios के बारे में
बिशेष जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.
यह एप्पल के अनेको devices में
इस्तेमाल होने वाला एक सॉफ्टवेर है. ios, एप्पल का प्रोडक्ट है.
IOS से जुड़े आप इसमें जानेंगे कि "IOS क्या
है, IOS से जुड़े कुछ खास बाते, IOS का full form, इसका इतिहास,
IOS दूसरे
OS से कैसे अलग है? IOS version list" इत्यादी.
अब इनके बारे में आगे बिस्तार से जानेंगे.
ios kya hai, ios meaning in hindi, what is ios app, ios features , ios software, ios history, ios full form, dtechin |
IOS क्या है?
(What is IOS in Hindi, IOS meaning )
IOS एक operating system है. यह android
की
तरह ही operating system है. जिसका इस्तेमाल एप्पल के मोबाइल और
कई अन्य devices में किया जाता है.
iPhone, iPad और iPod
Touch devices, ios operating system पर रन करता है.
इसे short form में iPhone
OS के
नाम से भी जाना जाता है.
Android के बाद IOS दूसरी सबसे मशहूर मोबाइल Operating
System है.
IOS मल्टी-टच इंटरफ़ेस का उपयोग करता है.
IOS से जुड़े कुछ खास बाते.
(IOS advantage, IOS features)
Apple के devices costly होनेकी वजह से
आम लोग इसे खरीद नहीं पाते है. लेकिन एप्पल हर किसी के लिए सबसे पसंदीदा और
विश्वसनीय माना जाता हैं.
क्योकि एप्पल का कोई भी device दुसरे
के मुकावले काफी strong रहता है.
इसका ऑपरेटिंग सिस्टम apple phones को
ख़ास बनाता है.
Apple का IPhone लोगों को अपनी
तरफ आकर्षित करता है.
एप्पल के सभी डिवाइसेस जैसे iPhone,
iPad, iPod, Apple Watch आदि ios पर रन करते हैं.
Apple App Store में 2 मिलियन से अधिक IOS
Application यूजर के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. जो सबसे Popular
App Store है.
ऐप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध apps को
ज़्यादा सुरक्षित माना जाता है.
iPhone, iPad या iPod जैसे Apple
के Portable
उपकरणों
को iDevice के रूप में जाना जाता है.
IOS अपने डिवाइसेज के सेंसर को बहुत मजबूत बनाती है.
जिसका फायेदा यह है की सिंपल गेस्चर की मदद से डिवाइस को ऑपरेट किया जा सके.
IOS अपने डिवाइस को बहुत ही मजबूत बनाते है. जो
आपकी उंगलियों को डिटेक्ट कर आपका काम आसान कर देती हैं.
किसी apps को update
करने
की बात किया जाये तो आईफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी भी apps का
अपडेट समय-समय पर आते रहता है.
एप्पल द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने OS को
अपग्रेड करने के कारण इसकी कमियां दूर होती रहती है. और यूज़र्स को नए-नए फीचर्स
भी मिलते रहते है.
Security के मामले में IOS दूसरे ऑपरेटिंग
सिस्टम से काफी बेहतर है. जिससे एप्पल का device किसी किसी अन्य companies
के device
से
काफी secure रहता है.
इसके अलाबा अन्य कई खासियतो के कारन IOS
दुसरे
OS से बेहतर माना जाता है. जिससे IOS अपने यूजर्स को
एक कंपलीट एक्सपीरीयन्स देता है.
IOS का full form
(IOS Full Form, full form of IOS)
IOS का फूल फॉर्म iPhone Operating System होता
हैं.
IOS का इतिहास
(History Of IOS Versions In Hindi, IOS
history)
2005 में जब स्टीव जॉब्स ने IPhone बनाने
कि योजना शुरू की थी.
उस समय उनके पास दो विकल्प थे. जिसमे से पहला MSC
यानि
मैक को छोटा करने का था. जो Apple कम्पनी का Desktop है.
और दूसरा IPod को और बड़ा करना था.
इसके लिए उन्होंने मैक और आईपॉड बनाने वाले दल
से मिले और उन्होंने IPhone के लिए IOS बनाने का निर्णय
लिया.
वर्ष 2007 के जनवरी महीने में IPhone के
साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम रिलीज किया गया. जिस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम IPhone
OS रखा
गया था. जिसमे किसी थर्ड पार्टी के App को डिवाइस में रन करने की इजाजत नहीं
दी गई.
अक्तूबर 2007 में Apple के द्वारा एक
सॉफ्टवेर development किट
SDK के विकास की
घोषणा की गई और उन्होंने इसे developer के हाथो में फरवरी में रखने की योजना
बनाई गई.
6 मार्च 2008 को IPhone SDK बनकर
तैयार हो गया था. और 10 जुलाई 2008 में IOS AppStore को खोला गया
जिसमें शुरु में 500 अप्लिकेशनस मौजूद थे.
जब आईफोन को लॉन्च किया गया था उस वक्त ऐप्पल
के ऑपरेटिंग सिस्टम को OS X नाम दिया गया था.
लेकिन वर्ष 2008 में ऐप्पल ने अपने operating
system के नाम को रिनेम किया और iPhone OS रखा.
इसके
बाद वर्ष 2011 में इसे IOS के नाम से रिब्रांड किया गया.
IOS version list
(Version of IOS in Hindi, IOS
software, apple iphone operating system)
IOS के कई versions launch हो चुके है. इस IOS
version list को आप निचे में देख सकते है.
- iPhone OS 1.X :- यह आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला वर्ज़न था. जिसे वर्ष 2007 में लॉन्च किया गया था.
- iPhone OS 2.X :- वर्ष 2008 में आईफोन का दूसरा वर्ज़न लॉन्त किया गया. इसे iPhone 3G के साथ मार्केट में उतारा गया था.
- iPhone OS 3.X :- इसे iPhone 3GS के साथ जून 2009 में iPhone OS के 3.X Version की घोषणा किया गया था.
- IOS 4 :- एप्पल के इस वर्जन को वर्ष 2010 में लॉन्च किया गया था. जिसे नए नाम से लॉन्च किया गया था.
- IOS 5 :- इस OS को एप्पल के द्वारा वर्ष 2011 में लॉन्च किया था.
- IOS 6 :- वर्ष 2012 को Apple ने अपना IOS 6 Version Release किया था.
- IOS 7 :- इस OS Version को वर्ष 2013 में Release किया गया.
- IOS 8 :- इस OS वर्जन को वर्ष 2014 में रिलीज़ किया गया था.
- IOS 9 :- इस version को Apple ने जून 2015 को अपने वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस इवेंट में IOS 9 की घोषणा की थी.
- IOS 10 :- इस वर्जन में Slide To Unlock Mechanism की बजाए Touch Id Home Button Press Feature को शामिल किया था. इसमें होम ऐप्स को भी पेश किया गया था.
- IOS 11 :- इस वर्जन में कई ऐप्स के लुक को चेंज किया था जैसे Calculator और Phone को नया लुक मिला. साथ ही लॉकस्क्रीन और कंट्रोल सेंटर को भी redesign किया गया था.
- IOS 12 :- इसमें performance और quality improvements को ज्यादा focus किया गया था. और नए features जैसे की Memoji, Screen Time, Group FaceTime इत्यादि को भी शामिल किया गया.
- IOS 13 :- Apple ने 3 जून 2019 को iOS 13 की घोषणा की थी.
- इसके बाद अब तक कंपनी ने IOS13.6 को जुलाई 2020 में और फिलहाल IOS13.6.1 को अगस्त 2020 में पडेट जारी कर दिया है.
IOS का अपडेट version हमेशा आते रहता
है. जबकि इसका Main versions को annually release किया
जाता है.
IOS के बारे में हमने इसमें जाना कि "IOS
क्या
है, IOS से जुड़े कुछ खास बाते, IOS का full form, इसका इतिहास,
IOS दूसरे
OS से कैसे अलग है? IOS version list" इत्यादी.
हमें उम्मीद है आप सभी को IOS के
बारे में दिया गया जानकरी से कुछ सिखने को जरुर मिला होगा. अगर यह जानकारी अच्छी
लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को किसी भी social media पर share
करना
ना भूले.