Business Email या Professional Email क्या होता है. - D Tech Info -->

Business Email या Professional Email क्या होता है.


Business Email या Professional Email क्या होता है.



(Business Email Kya Hai, Professional Email Kya Hai, Professional Email Id Examples)
वैसे तो आपलोग जरुर जानते होंगे की Email क्या होता है. इसका इस्तेमाल किस लिए और कैसे किया जाता है. लेकिन क्या आप Branded Email या Business Email के बारे में जानते है.

अगर नहीं जानते है तो आपको इसमें हम बताने वाले है Branded Email या Business Email क्या होता है.  इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है. कहाँ पर इसका इस्तेमाल किए जाता है.
तो अब आगे इसके बारे में जानते है.

Business Email क्या होता है, Professional Email Id, What Is Business Email, Business Email Address, Company Email Id, Business Email Create, dtechin
Business Email क्या होता है, Professional Email Id, What Is Business Email, Business Email Address, Company Email Id, Business Email Create, dtechin

Business Email क्या होता है?

(Company Email Id, Business Email Id Meaning)
Business Email वह Email Id होता है जिसमे @ के बाद Gmail, Yahoo mail इत्यादी नहीं लगा होता है. बल्कि उसके स्थान पर अपने Name, Brand Name या Business Name लिखा जाता है.

जैसे की नाम से ही पता चलता है की यह एक Email Business के लिए Create किया जाता है. इस तरह का Professional Email Id को Business के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

इस Email को Professional Email, Branded Email या Business Email भी कहा जाता है.

Business Email, Normal Email जैसे गूगल का Gmail या Yahoo Mail इत्यादी की तरह  Free नहीं होता है.

Business Email के लिए सालाना कुछ Money Paid करने होते है. इसके लिए सभी Sites का अपना अलग-अलग चार्ज होता है.

Business Email का इस्तेमाल

(Use Of Business Email)
Business Email Address या Professional Email Address एक Normal Email की तरह ही कार्य करता है. इसमें भी उसी तरह से Email भेजा या Receive किया जाता है.

Business Email का इस्तेमाल किसी Business के लिए किया जाता है. यह Normal Email Id की तरह फ्री ना होने के बाबजूद भी लोग इसका इस्तेमाल करते है.

क्योकि Business Email Id का इस्तेमाल करने से Business के लिए काफी फायेदेमंद होता है.

Business Email या Professional Email के फायदे.

(Business Email Benefit, Professional Email Benefit)
इसके कई फायेदे है जिसके बारे में आप निचे में जानेंगे.

इसका इस्तेमाल बहुत से वेबसाइट Owner या Blogger करते है. इसके आलावा बहुत से YouTube भी अपने Channel के नाम से बना कर इस्तेमाल करते है.

Business Email का Use करने से एक उस Business से जुड़े Brand Value को दर्शाता है.

इसके प्रयोग से लोगो के बिच अपने Business के प्रति प्रतेक सन्देश के साथ Company या Brand का बढ़ावा मिलाता है.

Business Email का इस्तेमाल करने से यह दिखाता है की आप एक Professional है.

Normal Email के अपेक्षा Business Email का इस्तेमाल करने से User/Customer के प्रति एक बहुत ही अच्छा Faith बनता है.

Business Email का Structure

(Brand Or Business Email Format, Business Email Sample)
इस तरह की Email Id का Structure Normal Email Id की तरह नहीं होता है.

इसमें अपने बिसनेस या कोई भी Brand का नाम दर्शाया जाता है. और उसी  नाम से बनाया जाता है.

इसमें @ के बाद Gmail नहीं लिखा होता है. बल्कि उसके स्थान पर अपना Business का नाम लिखा होता है.

जैसे:- Business Email Example
name@website name.com
name@businessname.com
contact@websitename.com
contact@webstiename.com
contact@brandname.com

इसमें .Com के स्थान पर कुछ भी हो सकता है. जैसे .In, .Net, .Org इत्यादी.

यह आपके अपने Website का Domain Name पर निर्भर करता है की उसका Extension क्या है.

Business Email कहाँ से ख़रीदे.

(Business Email Provider Companies, Business Email Create)
Business Email को आप गूगल से भी खरीद सकते है. इसके आलावा भी अनेको  Sites है जो Business इमेल Provide कराती है.

जिस Sites से आप वेबसाइट के लिए डोमेन या Hosting ख़रीदे होंगे. उस Site भी Professional Email Provide कराती है.

इसको खरीदने के लिए Amount की बात की जाये तो सभी Professional Email Provider की अपनी अलग-अलग Charges रहती है.

तो यह था जानकारी Professional Email Address या Business Email Address के बारे में. जिसमे आपने जाना की Professional Email या Business Email क्या होता है. Business Email का इस्तेमाल. Business Email का Structure इत्यादी के बारे में.

हमें उम्मीद है की आपको  Business Email से जुड़े यह जानकारी से जरुर लाभ मिला होगा. अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Sites पर जरुर Share करे.

इस पोस्ट को शेयर करने के लिए निचे में दिख रहे Social Media Icon पर Click करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट