Whatsapp Language और Font Size कैसे चेंज करे? - D Tech Info -->

Whatsapp Language और Font Size कैसे चेंज करे?


Whatsapp Language और Font Size कैसे चेंज करे?


(Whatsapp Language Change, How To Change Whatsapp Language, Whatsapp Font Change)
अगर आपको पता नहीं है की  Whatsapp की Language और Font Size कैसे चेंज किया जाता है तो  हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

वैसे तो अधिकांश लोग English ही रखते है. लेकिन इस सेटिंग से आप अपने Whatsapp को अपनी भाषा में सेट कर सकते है और अपनी मर्जी के अनुसार उसका Font Size भी बदल सकते है.

तो अब आगे जानते है की किस तरह से Whatsapp Language Change करे? और Font Size Change करे?

Whatsapp Language कैसे Change करे?

(Whatsapp Language Setting)
Whatsapp Language कैसे Change करे? Whatsapp Font Size कैसे Change करे? Change Whatsapp Language, Whatsapp Font Change, Change Whatsapp Font, dtechin
Whatsapp Language कैसे Change करे? Whatsapp Font Size कैसे Change करे? Change Whatsapp Language, Whatsapp Font Change, Change Whatsapp Font, dtechin

अपनी मन पसंद Whatsapp Language करने के लिए निचे दिए गए जानकारी को Step-By-Step Follow करे.

इसमें आप English और Hindi के आलावा  बांग्ला, मराठी, गुजराती, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा चुन सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले Whatsapp Messanger को Open करे. और  इसके  सबसे ऊपर राईट साइड में थ्री डॉट के आइकॉन पर क्लिक करे.

इसके बाद  पॉप अप पेज पर कई ऑप्शन नजर आयेंगे, जिसमे से आपको Setting पर क्लिक करना है.

अब आपको Chat पर क्लिक करना है.

 फिर आपको App Language का Option मिलेगा, इसपर क्लिक करे.

अब यहाँ पर मौजूद भाषाओं में से अपने इच्छा अनुसार किसी भी एक भाषा को चुनने के लिए क्लिक करे.

उसके बाद अब  भाषा आपके एप पर सेट हो जाएगी.

इस तरह से आप Whatsapp Language को Change करके अपनी Local भाषा में रख सकते है.

Font Size कैसे Change करे?

(How To Change Whatsapp Font, Font Size Setting)
Whatsapp Language कैसे Change करे? Whatsapp Font Size कैसे Change करे? Change Whatsapp Language, Whatsapp Font Change, Change Whatsapp Font, dtechin
Whatsapp Language कैसे Change करे? Whatsapp Font Size कैसे Change करे? Change Whatsapp Language, Whatsapp Font Change, Change Whatsapp Font, dtechin

अब आप Whatsapp में Font साइज़ को Change करने के बारे में जानेंगे. निचे दिए गए इस सेटिंग के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने मर्जी के अनुसार Font सेट कर सकते है.
  • इसके लिए सबसे पहले अपने Whatsapp को Open करके  उपर के Right Corner में Three डॉट पर क्लिक करे.
  • उसके बाद सेटिंग वाले आप्शन में जाये.
  • फिर चैट वाले Option पर क्लिक करे.
  • अब Font Size पर Click करे.
  • उसके बाद इसमें Font Size का तिन आप्शन दिया गया है, जैसे Small, Medium, Large में से किसी एक को सेलेक्ट करे.

Whatsapp → Setting → Chat → Font Size → Ok
इस तरह से आप Front Size को Change कर सकते है.

तो यह था जानकारी Whatsapp Language Change और Font Size Change करने के बारे में.

अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp की Language कैसे चेंज करे और इसके आलावा Whatsapp की  Font Size कैसे Change करे?

हमें आशा है की आपको यह जानकारी से जरुर कुछ सिखने को मिला होगा. अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को किसी सोशल Sites पर जरुर शेयर करे.
शेयर करने के लिए नीच दिए गए सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट