Internet और Ethernet में क्या अंतर है? Difference Between Internet and Ethernet,Internet aur Ethernet me kya antar hai - D Tech Info -->

Internet और Ethernet में क्या अंतर है? Difference Between Internet and Ethernet,Internet aur Ethernet me kya antar hai

आप इसमें जानेंगे की Internet क्या है? Internet की Full form क्या है? Internet की खोज किसने और कब की? Difference Between Internet and Ethernet, Internet vs Ethernet, Internet aur Ethernet me kya antar hai.

Ethernet का क्या है? Internet के  Components, Ethernet काम कैसे करता है? Ethernet के उपयोग क्या क्या हैं? 

Internet और Ethernet में अंतर को जानेंगे. इसके अलावा भारत मे Internet की शुरुआत कब हुई? इसको जानेंगे.

Internet और Ethernet में क्या अंतर है? Difference Between Internet and Ethernet,Internet aur Ethernet me kya antar hai
Internet और Ethernet में क्या अंतर है? Difference Between Internet and Ethernet,Internet aur Ethernet me kya antar hai


Internet क्या है?

Internet जो की दुनिया में फैले एक बहुत ही बड़ा Network है। जो दुनिया को जोड़े रहता है.

Global computer network के रूप में यह Interconnected networks एक दूसरे से जुड़े रहते है.

इसके लिए Standardized communication protocols का इस्तेमाल करते हैं।

इन नेटवर्क के माध्यम से ही Information/ Data जो  Globally घूमता रहता है।


एक Protocol के साथ एक Computer से दूसरे Computer में जाने वाली Information जिसे Internet protocol के नाम से जानते हैं।


Internet की Full form क्या है? 

इन्टरनेट का Full form "Interconnected networks" होता है.

यह सभी Web servers का  बहुत बड़ा Network होता है। जिसे हम Network of networks भी कहते हैं।


Ethernet क्या है?

अब ईथरनेट को हम इस प्रकार समजेंगे.

जैसे की इन्टरनेट को इस्तेमाल करने के लिए हम बहुत सारे तरीके अपनाते हैं। 

मोबाइल हो या कंप्यूटर, इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए सिम कार्ड,wifi और  LAN यानि Local area network की ज़रूरत पड़ती है।

LAN जो की Cable की मदद से किसी भी System को इंटरनेट से कनेक्ट करते है. 

इन्टरनेट device Router से Connect कर सकते हैं। या आप मोबाइल से डाटा केबल के माध्यम से भी कंप्यूटर या अन्य device में इन्टरनेट इस्तेमाल कर सकते है.

इसी फीचर या Technology को Ethernet कहा जाता है.


Ethernet के लिए कौन-कौन से Components चाहिए?

Ethernet hub-इसमें बहुत सारे Ethernet ports होते हैं। जिसके माध्यम से किसी भो LAN के सारे Computers को आपस में Connect किया जाता है.

Ethernet cable-दो या दो से ज्यादा Computers को आपस में जोड़ कर और Connection को Establish करके Information को Devices के बीच में Share किया जाता है। 

Router- इस device से Wired या Wireless connection के माध्यम से कई Computer network को आपस में Connect किया जाता है.

Cross over cable-यह device Ethernet cable की तरह हीं है.


Internet और Ethernet में क्या अंतर है?

उपर में दिए गए जानकरी से आपको यह पता चल गया होगा की Internet और Ethernet में क्या अंतर है?

Internet एक बहुत बड़ा यानि World wide नेटवर्क है जबकि Ethernet एक Local Area Network है।

Receiver और Sender के पास इंटरनेट की सुविधा होने पर आप कहीं भी किसी को भी डाटा का आदान प्रदान कर सकते है.

Ethernet का बहुत छोटा नेटवर्क होता है। और इसकी Range Limited रहती है। जिससे Limited range के भीतर ही अपनी Information को Share कर सकेंगे.

इंटरनेट वैश्विक स्तर पर एक बड़े नेटवर्क क्षेत्र को दर्शाता है. इंटरनेट एक वाइड एरिया नेटवर्क है। WAN- Wide Area Networ

जबकि ईथरनेट एक लोकल एरिया नेटवर्क को दर्शाता है. LAN- Local Area Network


तो यह था जानकरी Internet और Ethernet से जुड़े, जिसमे आपने जानकरी लिया की Internet क्या है? Internet की Full form क्या है? Ethernet क्या है? Ethernet के लिए कौन-कौन से Components चाहिए?Internet और Ethernet में क्या अंतर है?

जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे.


Internet और Ethernet में क्या अंतर है? Difference Between Internet and Ethernet,Internet aur Ethernet me kya antar hai, ethernet,ethernet cable,internet,ethernet क्या है?,ethernet क्या होता है?,ethernet का यूज क्या है?,ethernet vs wifi,wifi vs ethernet,what is ethernet cable,internet cable,# ethernet kya hai # ईथरनेट का क्या use है,ethernet कैसे काम करता है?,raspberry pi share internet via ethernet,difference between internet and ethernet,best ethernet cable for high speed internet,internet vs intranet,what is ethernet,ethernet in hindi,how to get faster internet

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट