इंटरनेट और इंट्रानेट में क्या अंतर है. Difference between Internet and Intranet in Hindi - D Tech Info -->

इंटरनेट और इंट्रानेट में क्या अंतर है. Difference between Internet and Intranet in Hindi

 इंटरनेट और इंट्रानेट में क्या अंतर है. Difference between Internet and Intranet in Hindi

हमलोगों को लगता है की इंटरनेट और इंट्रानेट का नाम मिलता-जुलता हैं लेकिन दोनों में विभिन्न अंतर है और इसका प्रयोग अलग-अलग कार्यों के लिए किया जाता हैं. 


इन्टरनेट और इंट्रानेट के बारे में आप इसमें जानेंगे की इंट्रानेट और इन्टरनेट में क्या अंतर है. पूरी जानकारी विस्तार से जानने के लिए निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े.


इसके पहले थोड़ा शोर्ट में जानेंगे की इन्टरनेट क्या है, इंट्रानेट क्या है. उसके बाद जानेंगे की इन्टरनेट और इंट्रानेट में अंतर.


इंटरनेट और इंट्रानेट में क्या अंतर है. Difference between Internet and Intranet in Hindi
 इंटरनेट और इंट्रानेट में क्या अंतर है. Difference between Internet and Intranet in Hindi



इंटरनेट का अर्थ , Internet Meaning in Hindi

Internet एक ग्लोबल नेटवर्क हैं. यह आपस में जुडे हुए कम्प्युटरों एवं अन्य device का विशाल नेटवर्क है.

यह tandard Internet Protocol का इस्तेमाल करता हैं. 

और  पब्लिक किसी भी डिवाईस के माध्यम से Access कर पाती है.

वो सभी कंप्यूटर जो इन्टरनेट से जुड़े है, उसकी अपनी पहेचान के लिए एक IP Address  होती है.

जो की यह गणितिय संख्याओं का एक Unique Set हैं


इंट्रानेट का अर्थ , Intranet Meaning in Hindi

Intranet भी Computers का Private Network हीं होता हैं.

इसमें इंट्रानेट को Firewall द्वारा Global Network से अलग रखा जाता हैं. 

इट्रानेट पर किया गया Communication, Encrypted होता हैं.

इंट्रानेट पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है और Access करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पडती हैं.

Intranet का इस्तेमाल किसी कंपनी या संस्थान  द्वारा आंतरिक संचार और डाटा आदान-प्रदान के लिए होता हैं.


इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर, Difference between Internet and Intranet in Hindi

इंटरनेट एक पब्लिक नेटवर्क है जबकि इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क है.

इंटरनेट का इस्तेमाल बहत सारे नेटवर्कों को आपस में जोड़ने के लिए जबकि इंट्रानेट द्वारा कर्मचारियों के बीच कंपनी की डाटा शेयर करने के लिए किया जाता है।


इंटरनेट का कोई मालिक नहीं है यानि सार्वजानिक नेटवर्क है जबकि इंट्रानेट का मालिक कंपनी या आर्गेनाइजेशन होती है। यानि निजी नेटवर्क है.

Internet में unlimited यूज़र होते हैं। जबकि Intranet में limited मात्रा में यूज़र होते हैं।

इन्टरनेट सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करता है। जबकि इंट्रानेट कुछ ही जानकारी प्रदान करता है।

इंटरनेट बिना अनुमति के एक्सेस कर पाते है यानि कोई भी ब्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है जबकि इंट्रानेट  के लिए id और password की जरूरत पड़ती है। यह कंपनी के विशेष लोग तक सिमित है.


इंटरनेट LAN, MAN और WAN से मिलकर बनता है। जबकि इंट्रानेट  LAN यानि Local Area Network से मिलकर बनता है।

इंटरनेट पूरी दुनिया में जबकि इंट्रानेट एक छोटे से क्षेत्र में फैला होता है.


इन्टरनेट का इस्तेमाल सभी द्वारा जबकि इंट्रानेट का इस्तेमाल केवल Authorized यूजर के द्वारा किया जा सकता है।

इंटरनेट की सुरक्षा बहुत कमजोर होती है जबकि इंट्रानेट की सुरक्षा अच्छी होती है.


तो यह था जानकरी इन्टरनेट और इंट्रानेट के बारे में जिसमे आपने इन्टरनेट और इंट्रानेट से जुड़े निम्न जानकरियां लिया. जैसे की:-

इन्टरनेट का अर्थ, इंट्रानेट का अर्थ, इन्टरनेट और इंट्रानेट में अंतर के बारे में.

जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूले.

इंट्रानेट क्या है जानकारी हिंदी में,इन्टरनेट क्या है?,internet क्या है? इंट्रानेट क्या है जानकारी हिंदी में


difference between internet and intranet,difference between internet and intranet in hindi,internet and intranet in hindi,internet and intranet,difference between internet intranet and extranet,internet and intranet difference,internet vs intranet,what is difference between internet and intranet,intranet and extranet,intranet,internet,internet intranet extranet,intranet in hindi,intranet and internet difference in hindi,what is internet and intranet

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट