RSS Feed क्या है? इसका उपयोग और फायेदे जाने.
RSS Feed हम सब के लिए काफी उपयोगी है. विशेष करके Blogger के लिए यह काफी उपयोगी और फायेदेमंद है.
अगर आप RSS Feed के बारे में
नहीं जानते है या ब्लॉगिंग के फील्ड में नए है तो आपको इसके बारे में जानना बहुत
जरुरी है. की RSS Feed क्या है?
आज आप इस पोस्ट में RSS Feed के
बारे में जानेंगे की RSS Feed क्या होता है? RSS Feed सभी
के लिए क्यों उपयोगी है. RSS Feed के क्या फायेदे है? RSS Feed का
इस्तेमाल कैसे करें? किसी भी वेबसाइट के RSS Feed को
कौसे Subscribe करे?
Rss Peed Kya Hai, Hat Is Rss Feed, Rss Feed Example, Rss Feed Full Form, Rss Feed Url, Rss Feed Generator, Rss History, Rss In India, dtechin
RSS Feed क्या होता है?
RSS Feed का Full Form "Really Simple
Syndication" होता है?
RSS Feed एक तरह से Web Feed Format है.
किसी Site में RSS
Feed के माध्यम से यूजर उस साईट को YouTube की तरह Subscribe
कर
सकता है.
RSS Feed का Icon Orange रंग का होता है.
अधिकांश लोग RSS Feed को Blog या Website
के Sidebar
या
फिर ब्लॉग पोस्ट के निचे लगाते है.
किसी वेबसाइट की RSS Feed Subscribe कर
देने पर उस Website के सभी Updates का Notification
User के Email पर Automatically आते रहते हैं.
अपने ब्लॉग में RSS Feed का प्रयोग जरुर
करना चाहिए ताकि आपके फीड को Subscribe करने वाले के पास आपके नए अपडेट तुरंत
पहुंच जाये.
इस सुबिधा का उपयोग आप बिलकुल फ्री में कर सकते
है क्योकि RSS Feed बिलकुल Free होता है.
लेकिन RSS Feed की सुबिधा सभी
वेबसाइट में नहीं होता है.
RSS Feed का इस्तेमाल कैसे करें?
RSS Feed का इस्तेमाल अपने Site में करने के लिए
आपको सबसे पहले Feedburner की वेबसाइट (https://www.feedburner.com/)
पर
जाना होगा.
अब इसमें अपना Email Id Put करना
होगा.
ईमेल अकाउंट को वेरिफ़ाई करने के बाद इस Email
से
कोई Site होगा तो Show हो जायेगा.
अब अपना Site सेलेक्ट कर सकते
है.
फिर Next बटन पर क्लिक
करना होगा.
उसके बाद Skip Directly To Feed
Management पर क्लिक करे.
इस प्रकार आप अपने Site में RSS
Feed Create कर सकते है.
किसी भी वेबसाइट के RSS Feed को
कौसे Subscribe करे?
RSS Feed को Subscribe करने के लिए Orange
रंग
का दिखाई देने वाला RSS Feed Icon पर क्लिक करें.
फिर Feed Link पर Click
करते
ही आप नए Page पर चले जायेगे.
उसके बाद अब Subscribe किया जाने वाला
किसी एक सर्विस पर क्लिक करना है.
तो यह था जानकारी RSS Feed के
बारे में जिसमे आपने जाना की RSS Feed क्या होता है? RSS Feed सभी
के लिए क्यों उपयोगी है. RSS Feed के क्या फायेदे है? RSS Feed का
इस्तेमाल कैसे करें? किसी भी वेबसाइट के RSS Feed को
कौसे Subscribe करे?
अगर आपको इस जानकारी से हेल्प मिला हो तो कृपया
इसे जरुर शेयर करे.
RSS Peed Kya Hai, What Is RSS, What Is RSS Feed, RSS Feed
Example, RSS Feed Full Form, RSS Full Form, RSS Feed Full Form, RSS Feed Url, RSS
Feed Generator, RSS History, RSS In India.
आर एस एस का मतलब, आर एस एस शाखा,
आरएसएस
विकिपीडिया, आरएसएस प्राथमिक शिक्षा वर्ग, RSS का
काला इतिहास, आरएसएस पर प्रतिबंध कब कब लगा, संघ
की शाखा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक.