हैशटैग क्या है, इसका सही उपयोग और फायदे को जानिए. - D Tech Info -->

हैशटैग क्या है, इसका सही उपयोग और फायदे को जानिए.

 हैशटैग (#) क्या होता है,हैशटैग का सही उपयोग कैसे करें ?, हैश टैग के क्या फायेदे है, hash tag meaning in hindi, hashtag kya hai, hashtag ka sahi tarika


हैश टैग से जुड़े कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है ताकि इस एक प्रबल माध्यम जिसका उपयोग किसी भी पोस्ट को प्रभावी बना सकता है.

इसी के बारे में आप निचे में जानेंगे की हैशटैग क्या है, हैशटैग का सही उपयोग कैसे करें ?, हैश टैग के क्या फायेदे है. आदि.

hashtag kya hai hashtag ka sahi upyog kaise kare
hashtag kya hai hashtag ka sahi upyog kaise kare


हैशटैग (#) क्या होता है? What is Hashtag in hindi?

हैशटैग एक सिंबल होता है जो दो खड़ी रेखाओं और दो तिरछी रेखाओं से बना होता हैं.

# (हैशटैग) एक ऐसे सिम्बल है जिसका प्रयोग किसी विशिष्ट शब्द, Cagegoryअथवा संख्या को दर्शाने के लिए किया जाता हैं. 


इस रोमन भाषा के हैशटैग चिह्न का उपयोग प्राचीन समय में पौंड में वजन प्रदर्शित हुआ करता था.  इंग्लॅण्ड में पौंड मुद्रा के संकेतक के रूप में उपयोग होने लगा.  इसका उपयोग  विभिन्न कंप्यूटर लैग्वेज में भी किया जाने लगा.


 हैशटैग का प्रयोग सबसे पहले IRC पर हुआ था. उसके बाद इस फीचर को ट्विटर ने वर्ष 2009 में add किया.  और अब  लगभग अन्य सभी सोशल मीडिया पर भी इस्तेमाल में लाया जाने लगा. जैसे की फेसबुक, youtube आदि.


इसकी वैल्यू तब बढ़ी जब वर्ष 2014 में जब इन्हें अंग्रेजी भाषा के शब्दकोश में सम्मलित किया गया.


हैशटैग का सही उपयोग कैसे करें ?

अपनी किसी भी प्रकार की सामग्री के लिए हैशटैग फ्री पब्लिसिटी का एक आसान माध्यम हैं.

सही तरीके से इसका इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें top trending hashtag का भी ध्यान देना होता है.

ताकि आपका इमेज, स्टोरी,विडियो,ऑडियो, या अन्य कोई भी प्रोडक्ट का अधित से अधिक लोगो तक पहुच मिले.

हैश टैग #लगाने में जो भी वर्ड का इस्तेमाल करते है. उसके बिच स्पेस नाही होना चाहिए.

यानि एक या एक से अधिक वर्ल्ड हमें बिना स्पेस के हीं लिखना है.

जैसे:-#shorts #sadstory #kidsstory 

#yourname or channelname लिख सकते है.

दो शब्दों को अलग करने के लिए बिना स्पेस के underscore ( _ ) का ही प्रयोग करें सकते है. 

इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार के चिन्ह (/'"!$%^&*) का उपयोग न करे.


हैश टैग के क्या फायेदे है,

हम सभी सोशल मीडिया पर किसी भी सामग्री को साझा करते है तो उसके बाद मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस सामग्री को पहुचना होता है.

इसी से जुड़े हैश टैग का सहारा लिया जाता है. यह एक ऐसी फीचर/ माध्यम है जिसका सही उपयोग आपको काफी फायदे पंहुचा सकता है.

इसके सही उपयोग से आपके इमेज,विडियो,ऑडियो, या कोई भी अन्य प्रोडक्ट की वायरल होने की उम्मीद रहेगी.


हैशटैग का दुरूपयोग

कभी भी गलत हैश टैग का इस्तेमाल नाही करना चाहिए.

हमेशा अपने सामग्री से जुड़े हीं हैशटैग का उपयोग करना चाहिए.

कम से कम सब्दो का हैश टैग का इस्तेमाल करे.

कुछ लोग अपने पोस्ट से जुड़े hashtag का उपयोग न करके वायरल होने के लिए गलत हैशटैग का इस्तेमाल करते है जो बिलकुल गलत है.


तो यह था जानकरी # hashtag से जुड़े जिसमे आपने जाना की हैशटैग (#) क्या होता है,हैशटैग का सही उपयोग कैसे करें ?, हैश टैग के क्या फायेदे है, hash tag meaning in hindi, hashtag kya hai, hashtag ka sahi tarika

--------------------
हैशटैग क्या है,hashtag क्या है?,hashtag क्या होता है?,hashtag का सही यूज कैसे करें?,hashtag कैसे काम करता है?,hashtag की पूरी जानकारी हिन्दी में

what is hashtag,what is the benefit of hashtag,what is use of hashtag,instagram hashtags,what is youtube hashtag,how to use hashtags,hashtags,hashtag,what are hashtags,instagram hashtag strategy,what is hashtag in twitter,how to use hashtags on instagram,what is hashtag in facebook,what is hashtag in instagram,how to use hashtags on youtube,how to use instagram hashtags,what is a hashtag and how do you use it,what are youtube hashtags

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट