Google docs के बारे में जानिए, गूगल डॉक्स क्या है? - D Tech Info -->

Google docs के बारे में जानिए, गूगल डॉक्स क्या है?

Google docs के बारे में जानिए, गूगल डॉक्स क्या है?

What is Google Docs in Hindi?

अगर आपको गूगल डॉक्स के बारे में नहीं जनकारी है की Google docs क्या होता है? Google docs को केसे इस्तेमाल करे ? तो इसमें गूगल डॉक्स के बारे में जनकारी मिलने वाली है.


गूगल docs गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया ऑनलाइन इस्तेमाल किया जाने वाला एक सॉफ्टवेर है.

गूगल docs का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी gmail id का इस्तेमाल करनी होगी.

Google docs kya hai, what is google docs in hindi, know about google docs, google docs online, how to sign on google docs, dtechin
Google docs kya hai, what is google docs in hindi, know about google docs, google docs online, how to sign on google docs, dtechin


इस सॉफ्टवेर में काम करने पर आपकी डाटा  google drive में आटोमेटिक सेव होती रहती है.

आपके कंप्यूटर में इन्टरनेट disconnect हो चूका है  और आपको इस सॉफ्टवेर के अंदर कोई जरूरी काम करना है तो ऐसे में आप उससे आगे का कम नहीं कर सकेंगे.


Google Docs का इस्तेमाल करने के लिए आपको हमेशा अपनी ईमेल id और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगा.

अगर smartphone में इसका इस्तेमाल करते है तो उसमे एक बार sign करने के बाद हमेशा इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसा pc के crome browser में भी हो सकता है.

 

Google docs को कैसे इस्तेमाल करे ?

Google docs का इस्तेमाल करने के लिए आपके device में इन्टरनेट का होना जरुरी है.

अब गूगल search बॉक्स में google docs टाइप करके enter का बटन दवाना है.

आप इस लिंक का भी इस्तेमाल करके डायरेक्ट open कर सकते है.

https://docs.google.com/document/

अब आपकी gmail id मांगी जाएगी. जिसमे अपनी ईमेल id और पासवर्ड टाइप करके enter दबा देना है.

उसके बाद अब गूगल docs का आप्शन आ जायेगा.

Start a new document के निचे कई प्रकार के शीट्स दिखेगा.

blank, resume, letter, etc. में से अपने जरुरत के अनुसार किसी एक पर क्लिक करना है.

उस पर क्लिक करके आप Google docs का इस्तेमाल कर पाएंगे.

अब आप अपने डॉक्यूमेंट में टाइप करना सुरु कर सकते है.

 

इसमें बहुत से फीचर मिलते है.

इस डॉक्यूमेंट को आप शेयर पर क्लिक करके किसी को email के माध्यम से भेज सकते है.

Google docs में काम पूरा होने के बाद आप उसमे save करके उसी में रख सकते है या download भी कर सकते है.

 

गूगल ड्राइव एप से Google docs का उपयोग कैसे करे?

इसके लिए सबसे पहले गूगल ड्राइव app को open करें.

इसके बाद New आप्शन पर क्लिक करें.

अब Google Docs आप्शन पर क्लिक करें.

उसके बाद अब Blank Document पर क्लिक करें.

अब आपके सामने गूगल डॉक्स open हो जाएगा.

 

तो यह था जानकारी Google Docs के बारे में जिसमे आपने जाना की गूगल डॉक्स क्या है?

 ---------


हमें उम्मीद है की आपको Google Docs के बारे में जानकारी मिल गया होगा.

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट