C++ प्रोग्रामिंग क्या है? इसे कैसे सीखे. - D Tech Info -->

C++ प्रोग्रामिंग क्या है? इसे कैसे सीखे.

C++ प्रोग्रामिंग क्या है? इसे कैसे सीखे.

(C++ kya hai, C++ language in hindi)
वैसे तो Computer की programming language कई है. उनमे से एक C++ है. इसमें हम C++ के बारे में ही बताने बाले है.

C++ एक बहुत ही अच्छा और ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Object Oriented Programming Language है.

C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने के काफी फायेदे है. क्योंकि वर्तमान में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग सिस्टम पर आधारित है.

इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने बाले है की "C++ क्या है? C++ का ईतिहास, C++ anguage का use, feature, C++ Language  कैसे सीखें? और Compiler क्या है?"
अब इसके बारे में जानते है.
C++ प्रोग्रामिंग क्या है? इसे कैसे सीखे, c++ kya hai, what is c++ in hindi, learn c++, c++ tutorial, c++ history, c++ uses, c++ compiler, dtechin
 c++ kya hai, what is c++ in hindi, learn c++, c++ tutorial, c++ history, c++ uses, c++ compiler, dtechin

C++ प्रोग्रामिंग  क्या है?

(what is C++ in hindi, C++ programming)
C++ एक Object Oriented Programming Language है.
इस high level और low level  language के कारन C++ को मध्यम स्तरीय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी बोला जाता है. 

अब सभी programming  Language में C++ Language आती है. ऐसे में html या किसी और language के अलाबा C++ Language सीखना बहुत जरूरी हो जाता है.

अगर आप C++ Language पहले से ही सीखे है तो दुसरे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

C++ सिखने के बाद इसके प्रयोग से कंप्यूटर के सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर दोनों बना सकते हो.

C language से उत्पन्न हुआ programming language, C++ है. इसलिए C++ का syntax, C के तरह ही समान होता है.

C++ का ईतिहास

(C++ history)
वर्ष 1980  में  C++ programming Language का विकास Bjarne Stroustrup के द्वारा किया गया था.

C Language के लगभग कुछ सालों बाद ही C++ Language  आया था.

C Language में  कुछ कार्यो को करना काफी मुश्किल होने के कारन, Object Oriented Programming System (OOPS) के  Concepts ने C++ लाकर इसी जरूरत को पूरा किया था.

Object Oriented Programming System के सभी Concepts को पूरी तरह से Implement करने में C++ सक्षम है.

C++ Language का use,feature

(what is C++ used for, C++ uses)
बहुत तरह के programming  से जुड़े कार्यो के लिए C++ Language का इस्तेमाल होता है.

C++ एक multipurpose language है. जिसके सहायता से बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर बनाया जाता है.

C++ Language का प्रयोग सभी Operating Systems में किया जाता है.

Mobile Platforms, , Set Top Box , Satellite Connected Software आदि के Software में C++ Language का इस्तेमाल किये जाते हैं.

Device Drivers, Embedded Software और Network Drivers बनाने के लिए C++ का इस्तेमाल किया जाता है.

Video Editing Software, Games, Sound Editing Software, Animation Programs के लिए  C++ Language का इस्स्तेमल होता है.

Computer या Digital Electronic Device के Hardware को Directly Access करने के लिए C++ का इस्तेमाल किया जा सकता है.

C++ Language कैसे सीखें?

(learn C++, C++ tutorial)
C++ सिखने के लिए सबसे पहले कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे. उसके बाद आप इसे आसानी से सिख सकते है.

C++ सिखने के लिए एक Software की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप C ++ Language सीख सकते हैं.

Google  में Turbo C++ सर्च करके आप इस Software को Download कर सकते हैं.

फिर, इस पर Double Click करके  इसे कंप्यूटर में Install करना है.

किसी वेबसाइट के माध्यम से भी आप C++ सिख सकते है. बहुत से ऐसे websites  है जहाँ पर C++ Language की programming सिखाई जाती है.

youtube पर C++ tutorial video के माध्यम से भी सिख सकते है.
youtube video के साथ-साथ आप चाहे तो किसी साईट की C++ की नोट या books का भी सहारा ले सकते है.

आप इसके लिए किसी नजदीकी कंप्यूटर institute में क्लास  भी join कर सकते है.

Compiler क्या है?

(C++ compiler)
हमलोग Computer पर English या Hindi Language का use करते हैं लेकिन Programming के लिए Computer ये भाषा नहीं समझता है.

इसके लिए Programming Language की जरुरत होती है.

"Compiler"  के सॉफ्टवेर होता है. जिसकी मदद से हम अपनी Language को Computer की Programming Langauge में Convert कर सकते हैं.
इसके लिए Compiler को कंप्यूटर में  Install करना पड़ता है.

इसमें हमने बताया है की "C++ क्या है? C++ का ईतिहास, C++ Language का use,feature, C++ Language कैसे सीखें? और Compiler क्या है?"

हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी से कुछ सिखने को मिला होगा. अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को social media plateform पर जरुर share करे.

NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने.

 NEFT vs RTGS vs IMPS vs UPI इसका अंतर और फुल फॉर्म जाने. आपको इसमें जानकारी मिलने वाली है की NEFT क्या है? RTGS क्या है? IMPS क्या है? UPI ...

लोकप्रिय पोस्ट